काला ने सराहा हिन्दुस्तान मेल की खबरों को इंदौर। अभिनेता विजेंद्र काला शुक्रवार को इंदौर आए। शूटिंग के सेट पर जितेंद्र खिलनानी को हिन्दुस्तान मेल के लिए इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने हिन्दुस्तान मेल की खबरों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।