Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

तीसरे चरण में तीन दिन और होगी भोपाल मास्टर प्लान पर सुनवाई

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
भोपाल मास्टर प्लान-2031 में आई आपत्तियों की सुनवाई के तीसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हो गई, जो 25 अगस्त तक चलेगी। भौंरी, भैंसाखेड़ी, लालघाटी, काजीपुरा, संत हिरदाराम नगर, रायसेन रोड, अशोक विहार कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स, जमोनियाछीर समेत कई इलाकों की आपत्तियों पर आज सुनवाई हुई। मास्टर प्लान को लेकर कुल 3005 आपत्तियां आई हैं। इनकी सुनवाई नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव केवीएस चौधरी कोलसानी कर रहे हैं। मास्टर प्लान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सवाल भी उठा चुके हैं।
इन आपत्तियों पर सुनवाई – भैंसाखेड़ी में वर्ष 2005 के मास्टर प्लान में जो जमीन कृषि भूमि थी, वह इस मास्टर प्लान में बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में होना प्रस्तावित की गई है। इसे लेकर आपत्ति ली गई है और जमीन को कृषि भूमि ही रहने देने की बात कही गई। इस तरह की कई आपत्तियां आई हैं। इनकी सुनवाई शाम तक चली।
2 जून को जारी हुआ था ड्राफ्ट- भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट 2 जून को सरकार ने जारी कर दिया था। ड्राफ्ट जारी होने के 30 दिन के अंतर कुल 3005 आपत्ति और सुझाव मिले हैं। इनकी सुनवाई छह चरणों में होगी। प्रथम चरण में 9 से 11 अगस्त तक और द्वितीय चरण में 16 से 18 अगस्त तक सुनवाई पूरी हो चुकी है, जबकि तीसरे चरण की सुनवाई 21 से 25 अगस्त तक चलेगी। चतुर्थ चरण में 28 से 29 अगस्त तक, पांचवें चरण में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक और छठवें व अंतिम चरण में 4 से 5 सितंबर तक सुनवाई की जाएगी।

चैट रूम भी बनाए
आॅनलाइन सुनवाई के दौरान कई आपत्तिकर्तओं को कनेक्ट होने में परेशानी हो रही है। इसलिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल, राज्य नगर नियोजन संस्थान में 9 चेट रूम तैयार किए हैं। कई आपत्तिकर्ता चेट रूम में पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
एक बार और मिलेगा मौका
अफसरों का कहना है कि आपत्ति एवं सुझाव देने वाले व्यक्तियों को उनके द्वारा प्रस्तुत आपत्ति में उल्लेखित पते पर पत्र के जरिए भी सूचना भेजी गई है। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज और ई-मेल से भी सूचना दी गई है। सुनवाई के लिए पूरी सूची, लिंक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की प्रक्रिया को भी प्रकाशित किया गया है। ऐसे आपत्तिकर्ता जिन्हें सुनवाई की सूचना प्राप्त नहीं हुई हो, वह संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश में स्थापित सहायता केंद्र से सुनवाई की सूचना संबंधी पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

तीसरे चरण में तीन दिन और होगी भोपाल मास्टर प्लान पर सुनवाई Read More »

म.प्र. निर्वाचन आयोग की घोषणा -04 अक्टूम्वर को होगी निर्वाचन सूची जारी10 अक्टूम्वर से लगेगी आचार संहिता……………

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में साल 2023 के अंत में होने वाले चुनाव के लिए आयोग (Election Commission) पूरी तरह तैयार है. इसके लिए अंतिम मतदाता सूची (Voter List)  का प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा. इससे पहले 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे……..

मतदाता सूची को लेकर नया नियम
इस बार आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार इसे पढ़ा जाएगा. द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार ये पहल की जा रही है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का वाचन करेंगे. इस दौरान सभी बीएलओ भी मौजूद रहेंगे. ये अभियान 3 से 10 अगस्त तक चलेगा

ये पहले दे सकते हैं आवेदन
आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जो मतदाता 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से लिया जाएगा. उन्होंने 31 अगस्त तक मिले आवेदन देना होगा. इनका निराकरण 22 सितंबर 2023 तक होगा और अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा.

म.प्र. निर्वाचन आयोग की घोषणा -04 अक्टूम्वर को होगी निर्वाचन सूची जारी10 अक्टूम्वर से लगेगी आचार संहिता…………… Read More »

77 प्रतिशत सड़क हादसे तेज गति के कारण, पुलिस का ध्यान राजस्व वसूली पर

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। प्रदेश में हर वर्ष 13 हजार से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही है, इसके बाद भी पुलिस का ज्यादा ध्यान राजस्व वसूली पर ही है। वर्ष 2022 में तेज गति से वाहन चलाने के कारण प्रदेश में 41 हजार 688 सड़क हादसे हुए। इनमें 41 हजार 574 लोग घायल हुए, जबकि 10 हजार 356 लोगों की मौत हो गई। यह हादसों में हुई कुल मौतों को 77 प्रतिशत है। इसके बाद भी तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नाम मात्र की कार्रवाई हो रही है। वर्ष 2022 में पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने के कारण 25 हजार लोगों पर अर्थदंड लगाया गया। इस मान से हर दिन प्रदेश में सभी तरह के वाहन मिलाकर औसतन 68 पर हर दिन अर्थदंड लगाया जा रहा है।
हेलमेट नहीं लगाने पर कार्रवाई – उधर, हेलमेट नहीं लगाने पर एक वर्ष में नौ लाख 50 हजार और और सीट बेल्ट नहीं बांधने पर एक लाख वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वाहन चालकों की गति नापने के लिए सभी जिलों में पुलिस के पास इंटरसेप्टर ह्वीकल हैं। पुलिस के पास स्पीड रडार भी हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में तेज गति से वाहन चलाने वालों को कोई डर ही नहीं है।

77 प्रतिशत सड़क हादसे तेज गति के कारण, पुलिस का ध्यान राजस्व वसूली पर Read More »

तीसरे चरण में तीन दिन और होगी भोपाल मास्टर प्लान पर सुनवाई

भोपाल मास्टर प्लान-2031 में आई आपत्तियों की सुनवाई के तीसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हो गई, जो 25 अगस्त तक चलेगी। भौंरी, भैंसाखेड़ी, लालघाटी, काजीपुरा, संत हिरदाराम नगर, रायसेन रोड, अशोक विहार कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स, जमोनियाछीर समेत कई इलाकों की आपत्तियों पर आज सुनवाई हुई। मास्टर प्लान को लेकर कुल 3005 आपत्तियां आई हैं। इनकी सुनवाई नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव केवीएस चौधरी कोलसानी कर रहे हैं। मास्टर प्लान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सवाल भी उठा चुके हैं।
इन आपत्तियों पर सुनवाई – भैंसाखेड़ी में वर्ष 2005 के मास्टर प्लान में जो जमीन कृषि भूमि थी, वह इस मास्टर प्लान में बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में होना प्रस्तावित की गई है। इसे लेकर आपत्ति ली गई है और जमीन को कृषि भूमि ही रहने देने की बात कही गई। इस तरह की कई आपत्तियां आई हैं। इनकी सुनवाई शाम तक चली।
2 जून को जारी हुआ था ड्राफ्ट- भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट 2 जून को सरकार ने जारी कर दिया था। ड्राफ्ट जारी होने के 30 दिन के अंतर कुल 3005 आपत्ति और सुझाव मिले हैं। इनकी सुनवाई छह चरणों में होगी। प्रथम चरण में 9 से 11 अगस्त तक और द्वितीय चरण में 16 से 18 अगस्त तक सुनवाई पूरी हो चुकी है, जबकि तीसरे चरण की सुनवाई 21 से 25 अगस्त तक चलेगी। चतुर्थ चरण में 28 से 29 अगस्त तक, पांचवें चरण में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक और छठवें व अंतिम चरण में 4 से 5 सितंबर तक सुनवाई की जाएगी।

चैट रूम भी बनाए
आॅनलाइन सुनवाई के दौरान कई आपत्तिकर्तओं को कनेक्ट होने में परेशानी हो रही है। इसलिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल, राज्य नगर नियोजन संस्थान में 9 चेट रूम तैयार किए हैं। कई आपत्तिकर्ता चेट रूम में पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
एक बार और मिलेगा मौका
अफसरों का कहना है कि आपत्ति एवं सुझाव देने वाले व्यक्तियों को उनके द्वारा प्रस्तुत आपत्ति में उल्लेखित पते पर पत्र के जरिए भी सूचना भेजी गई है। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज और ई-मेल से भी सूचना दी गई है। सुनवाई के लिए पूरी सूची, लिंक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की प्रक्रिया को भी प्रकाशित किया गया है। ऐसे आपत्तिकर्ता जिन्हें सुनवाई की सूचना प्राप्त नहीं हुई हो, वह संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश में स्थापित सहायता केंद्र से सुनवाई की सूचना संबंधी पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

तीसरे चरण में तीन दिन और होगी भोपाल मास्टर प्लान पर सुनवाई Read More »

नीमच में हेराफरी-2 जैसी स्टोरी…..रुपए डबल हुए नहीं, 200 करोड़ की चपत लग गई

एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्‌टी अभिनीत फिल्म ‘हेराफेरी-2’ तो आपने देखी होगी। इसमें एक फर्जी कंपनी रुपए इन्वेस्ट करने पर मनी डबल होने का दावा करती है। इसके बाद कंपनी रफूचक्कर हो जाती है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के नीमच में सामने आया है। यहां मेटावर्स फॉरेन एक्सचेंज नाम की आॅनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने 5 महीने में रुपए डबल करने का दावा किया। एप के माध्यम से लोगों से 200 करोड़ रुपए से अधिक जमा कराए और गायब हो गई। दावा है कि इस जाल में करीब 20 हजार लोग फंसे हैं।
जिले में पिछले एक साल से रुपए दो गुने करने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। करीब एक सप्ताह पहले एप ने काम करना बंद कर दिया। जमा कराए गए रुपए निकलने बंद हुए तो लोग एजेंट यानि कंपनी के जूनियर सीईओ के पास पहुंचे, जहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पीड़ितों में पुलिसकर्मी, सरकारी अफसर, कर्मचारी, पत्रकार, नेता, किसान और व्यापारी भी शामिल हैं। किसी ने बेटे-बेटी की शादी के लिए तो किसी ने पत्नी के गहने बेचकर निवेश किया था।

नीमच में हेराफरी-2 जैसी स्टोरी…..रुपए डबल हुए नहीं, 200 करोड़ की चपत लग गई Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights