MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में साल 2023 के अंत में होने वाले चुनाव के लिए आयोग (Election Commission) पूरी तरह तैयार है. इसके लिए अंतिम मतदाता सूची (Voter List) का प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा. इससे पहले 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे……..
मतदाता सूची को लेकर नया नियम
इस बार आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार इसे पढ़ा जाएगा. द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार ये पहल की जा रही है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का वाचन करेंगे. इस दौरान सभी बीएलओ भी मौजूद रहेंगे. ये अभियान 3 से 10 अगस्त तक चलेगा
ये पहले दे सकते हैं आवेदन
आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जो मतदाता 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से लिया जाएगा. उन्होंने 31 अगस्त तक मिले आवेदन देना होगा. इनका निराकरण 22 सितंबर 2023 तक होगा और अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा.