Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छेड़ा ‘काले कौवे’ का राग, क्या है फर्जी ऋण माफी सर्टिफिकेट का मामला 

Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर दि कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. जय-वीरू की जोड़ी के बाद अब कौआ की भी एंट्री हो गई है. …

मध्य प्रदेश के चुनावी समर में अब प्रचार अपने चरम पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं. खास बात यह है कि सिंधिया का हर चुनावी सभा में अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. अशोकनगर जिले के चंदेरी में फिर उनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने चुनाव में काले कौवे की भी एंट्री करा दी है….

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस के लिए काला कौवा हैं, क्योंकि कांग्रेस के सभी छूट वह जानते हैं. सिंधिया ने कहा ‘कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन कर्जमाफ तक नहीं किया. उल्टा 26 लाख फर्जी किसान ऋण माफी के प्रमाण पत्र किसानों को बंटवा दिए. कुछ प्रमाण पत्र तो मेरे हाथों से भी बंटवा. इसी दौरान उन्होंने फिल्मी डॉयलॉग छोड़ते हुए कहा झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियों, क्योंकि मैं कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं.’…..

सिंधिया ने कहा यह चुनाव नहीं है यह लड़ाई आपके परिवार को सुरक्षित करने की लड़ाई है. क्योंकि हमारी तो यही सोच हैं कि जान जाए पर वचन न जाने पाए. लेकिन कांग्रेस की सोच उल्टी हैं, कांग्रेस की सोच हैं कि जान नहीं जाए भले ही वचन चला जाए. इसलिए ऐसे लोगों का बोरिया विस्तर बांधकर भेजना है. 

इस दौरान सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकाल में हुए कामों को भी गिनाया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के राज में अच्छी सड़के तक नहीं थी. लेकिन आज सड़कों से लेकर सब सुविधाएं हैं, बेटियां आज पैदा होते ही लखपति बन जाती हैं……

बता दें कि अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर इस बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों को मौका दिया है. मुंगावली में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं, तो अशोकनगर विधानसभा सीट से जजपाल सिंह जज्जी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा चंदेरी से वीरेंद सिंह रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में सिंधिया यहां पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छेड़ा ‘काले कौवे’ का राग, क्या है फर्जी ऋण माफी सर्टिफिकेट का मामला  Read More »

भोपाल के पीपुल्स ग्रुप पर ED का एक्शन:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ग्रुप की 230 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच

मध्य प्रदेश की जानी मानी बिजनेस फर्म पीपुल्स ग्रुप पर ED ने शिकंजा कसा है. टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. अधिकारियों ने पिछले महीने भी पीपुल्स समूह के खिलाफ छापामार कार्रवाई की थी.

ध्य प्रदेश में ED की रेडED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये कार्रवाई की है. पीपुल्स ग्रुप के खिलाफ पीएमएलए 2002 (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के तहत दर्ज मामले में 230.4 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. कुर्क की गई संपत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल हैं. इसके अलावा ग्रुप के होटल राजा भोज को भी अटैच किया गया है.पहले भी हुई है कार्रवाईसितंबर को भी ED ने पीपुल्स ग्रुप पर कार्रवाई की थी. उस दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 8 लाख नगद समेत कई दस्तावेजों को जब्त किया था. पीपुल्स ग्रुप पर ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

भोपाल के पीपुल्स ग्रुप पर ED का एक्शन:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ग्रुप की 230 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच Read More »

सात विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

विधायक कुर्सी की दौड़ में डॉक्टर वकील, गृहिणियों से लेकर मजदूर भी………..

जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कुर्सी की दौड़ में 100 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें डॉक्टर, वकील, मजदूर तक शामिल हैं। इनमें से कुछ ने निर्दलीय तो कुछ ने राजनीतिक दलों से अपना नामांकन जमा किया है। जिन्हें जांच के दौरान स्वीकार भी कर लिया है। इनके अलावा घर-गृहस्थी का काम संभालने वाली गृहणियों ने तक विधायक पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए हैं। अब देखना यह है कि इनको मतदाताओं का कितना समर्थन प्राप्त होता है हालांकि वह अभी वर्तमान में विधायक पद के प्रत्याशियों के साथ चुनावी दौड़ में शामिल हैं।
गोविंदपुरा से स्वर्णकार ने भी भरा है पर्चा
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से 40 वर्षीय डॉ. विवेक परिहार ने एक राजनीतिक दल से नामांकन जमा किया है। वहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से 66 वर्षीय डा. रवि द्विवेदी विधायक कुर्सी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता देवेंद्र प्रकाश मिश्र और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 68 वर्षीय अधिवक्ता प्रेमनारायण स्वर्णकार ने विधायक कुर्सी के लिए दावेदारी की है।
इसी तरह दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मुलताई बैतूल निवासी 37 वर्षीय अधिवक्ता सुधीर उबनारे भी विधायक पद के लिए ताल ठोक रहे हैं। इनके अलावा मध्य विधानसभा क्षेत्र से 42 वर्षीय भारती यादव ने नामांकन जमा किया है। वह घर-गृहस्थी का काम संभालने वाली गृहणी हैं।

सात विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन Read More »

ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान मरीज ने बजाया पियानो और पढ़ी हनुमान चलीसा

अमूनन जब किसी मरीज का आॅपरेशन चल रहा होता है तो उसके तीमारदार बाहर बैठकर प्रार्थना कर सलामती की दुआ करते हैं, लेकिन यहां खुद मरीज ही आॅपरेशन के दौरान पांच घंटे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए प्यानो और मंजीरा बजाता रहा। मामला एम्स का है, जहां बिहार के बक्सर जिले के 28 वर्षीय युवक की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हो रही थी।
दरसअल, युवक को कई महीनों से दौरे पड़ रहे थे। डॉक्टरों ने उसे बिना बेहोश किए ब्रेन की सर्जरी कराने की सलाह दी तो वह घबरा गया। हालांकि काफी सुझाव के बाद मान गए। आॅपरेशन के दौरान उन्हें लोकल एनेस्थीसिया दिया गया, जिससे शारीरिक असहजता या दर्द महसूस न हो।
डॉक्टर के अनुसार, मरीज बार-बार दौरे पड़ने की समस्या लेकर न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आया था। उसे तत्काल भर्ती कर लिया गया। प्रो. डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राज और डॉ. प्रदीप चौकसे ने अवेक क्रैनियोटामी के जरिए सर्जरी करने का निर्णय लिया। सर्जरी के दौरान मरीज हनुमान चालीसा का पाठ तो पियानो और मंजीरा बजा रहा था। उससे बात भी हो रही थी। वह हिल-डुल भी रहा था। सर्जरी के बाद मरीज के ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला गया। इस आपरेशन में एनेस्थीसिया टीम की महत्वपूर्ण भूमिका में डॉ. आशुतोष कौशल और डॉ. अनुपमा शामिल थे।

ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान मरीज ने बजाया पियानो और पढ़ी हनुमान चलीसा Read More »

‘कमलनाथ-नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा’

पांढुर्णा से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उइके ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ को खुले मंच से चुनौती दी है। उन्होंने कहा, बाप ने पांढुर्णा को पानी से वंचित किया। बेटा अब जिले से वंचित करने की बात कह रहा है। पांढुर्णा इनके बाप की जागीर नहीं है कि ये पांढुर्णा को जिला बनाने से रोक दें। आपका बेटा आपको वचन देता है कि मेरे जीते जी पांढुर्णा जिले को कोई ले जाकर बताए। मैं दोनों बाप-बेटों की बैंड बजा दूंगा। उनमें दम नहीं है कि वे पांढुर्णा आकर बता दें। मेरा जन्म पांढुर्णा में हुआ है। दोनों बाप-बेटों का जन्म कहां हुआ है, यह बताओ? कोलकाता वाले का यह गढ़ नहीं है, यह देवगढ़ वालों का गढ़ है। प्रकाश उइके ने यह बात सोमवार को पांढुर्णा में नामांकन भरने के बाद ली गई सभा में कही। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। दरअसल, सांसद नकुलनाथ ने सौंसर में पांढुर्णा जिले को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब सौंसर पांढुर्णा में शामिल नहीं होगा।

‘कमलनाथ-नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा’ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights