Hindustanmailnews

भोपाल के पीपुल्स ग्रुप पर ED का एक्शन:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ग्रुप की 230 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच

मध्य प्रदेश की जानी मानी बिजनेस फर्म पीपुल्स ग्रुप पर ED ने शिकंजा कसा है. टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. अधिकारियों ने पिछले महीने भी पीपुल्स समूह के खिलाफ छापामार कार्रवाई की थी.

ध्य प्रदेश में ED की रेडED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये कार्रवाई की है. पीपुल्स ग्रुप के खिलाफ पीएमएलए 2002 (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के तहत दर्ज मामले में 230.4 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. कुर्क की गई संपत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल हैं. इसके अलावा ग्रुप के होटल राजा भोज को भी अटैच किया गया है.पहले भी हुई है कार्रवाईसितंबर को भी ED ने पीपुल्स ग्रुप पर कार्रवाई की थी. उस दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 8 लाख नगद समेत कई दस्तावेजों को जब्त किया था. पीपुल्स ग्रुप पर ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights