Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

नशे में हुआ विवाद तो युवती को उतारा मौत के घाट…..

शाहपुरा स्थित होटल ‘के स्क्वायर’ के रूम में निगरानीशुदा बदमाश ने नशे में हुए विवाद के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती को बदमाश ने रूम में बुलाया था। वह पिछले तीन दिन से होटल में अकेला ठहरा हुआ था। रूम से शराब के साथ थिनर की बोतल भी पुलिस को मिली है। युवती के आधार कार्ड से उसके फरीदाबाद (हरियाणा) के होने का पता चला है, लेकिन अब तक उस पते पर युवती के निवास होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शाहपुरा पुलिस के मुताबिक होटल के कर्मचारी ने सूचना दी थी कि होटल में ठहरी युवती की मौत हो गई है। युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी 26 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। शाम 7:30 बजे उसने होटल में चेक इन किया था। पुलिस ने जब फरीदाबाद के पते पर युवती के संबंध में जानकारी पता की तो उक्त पते के निवास की पुष्टि नहीं हो सकी।
युवती के प्राइवेट पार्ट में थे चोट के निशान -0होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती के बीच विवाद हुआ था। कर्मचारियों ने आवाजें भी सुनी थीं। रूम में पिछले तीन दिन से ठहरा रितुल पांडेय अचानक घबराता हुआ कमरे से बाहर निकला और चला गया। जाते समय उसने ही एक कर्मचारी को कमरा चेक करने जाने के लिए बोला था। इसके बाद युवती का शव देखा गया था।
आरोपी पर पूर्व से हैं प्रकरण दर्ज
युवती जिस कमरे में ठहरी थी, वहां भोपाल के कोलार का निगरानीशुदा बदमाश रितुल पांडेय तीन दिन से रुका था। उसके खिलाफ 6 अपराध दर्ज हैं। पूर्व में वह जिलाबदर भी रह चुका है। रितुल ने होटल के कर्मचारी सागर से युवती बुलाने की बात की थी। सागर ने कुणाल नामक अपने दोस्त को कॉल किया था। इसके बाद कुणाल युवती को होटल छोड़कर गया था। इसमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने कुणाल और युवती को भी हिरासत में लिया है।
नशे में विवाद होना आया सामने
पुलिस ने रितुल पांडेय को हिरासत में लिया है। उसका कहना है कि नशे में किसी बात पर विवाद हुआ था। इस मामले में होटल के कर्मचारी सागर, उसके दोस्त कुणाल और एक अन्य युवती को भी आरोपी बनाया जाएगा।
ल्ल प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन-01

नशे में हुआ विवाद तो युवती को उतारा मौत के घाट….. Read More »

नर्मदा लाइन फूटी, दो मकान ढहे

महू के पास बरखेड़ा में शनिवार देर रात करीब 2 बजे बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज धमाके के साथ नर्मदा की पाइप लाइन फूटी। पानी 10 फीट ऊपर तक उछलकर बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके रास्ते में आए दो घर तबाह हो गए। सड़क तक बह गई। आसपास के खेतों और कुछ घरों में भी पानी घुसने से नुकसान की खबर है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। 10 लाख लीटर से अधिक पानी बर्बाद हो गया। इससे पहले शनिवार को छापरिया में लीकेज सुधारने के लिए शटडाउन लिया गया था। रात 10 बजे लीकेज सुधार के बाद जलूद से तेज प्रेशर के साथ पानी छोड़ा गया। चार घंटे बाद ही तेज धमाके के साथ लाइन फूट गई। इस लापरवाही से हुई घटना में अफसर लाइन को पुरानी बताकर खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे। अपर आयुक्त अभिलाश मिश्रा ने बताया कि दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। उनमें कोई नहीं रहता था। अन्य दो-तीन घरों से कुछ सामान बहा है, तहसीलदार से नुकसान का आकलन करवाएंगे।

नर्मदा लाइन फूटी, दो मकान ढहे Read More »

जन्मदिन मना नहीं पाए…मौत ने गले लगा लिया

तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और उनकी तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतक दो दिन बाद बच्ची के तीसरे जन्मदिन के लिए शॉपिंग करके लौट रहा था। घटना के बाद तेज रफ्तार कार की नंबर प्लेट बाइक में फंसी रह गई, जिससे कार का नंबर का पता चल सका।
हबीबगंज पुलिस थाने के एसआई कमर सिंह ने बताया कि 30 साल का दीपक प्राइवेट जॉब करता था। पहले वह अन्ना नगर में रहता था, लेकिन करीब दो सप्ताह पहले ही परिवार के साथ बागमुगालिया में रहने चला गया था। गुरुवार की शाम वह पत्नी और बच्ची के साथ न्यू मार्केट आया था। बच्ची का 14 अप्रैल को तीसरा जन्मदिन था। रात करीब 12 बजे वह बाइक से घर के लिए पीसीसी के सामने टर्न लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बोर्ड आॅफिस चौराहा से न्यू मार्केट की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वे बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने परिवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कार की टक्कर से चल बसे पिता-पुत्र
कोलार इलाके में तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक और फिर एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोलार पुलिस के अनुसार 50 साल के राजू सरदार पेंटिंग के ठेकेदार थे। उनका 28 साल का बेटा अमरदीप भी काम करता था। वे गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे बाइक से घर जा रहा थे। उनके साथ उनका 25 साल का भतीजा विक्की सरदार भी था। हादसे में राजू और अमरदीप की मौत हो गई, जबकि विक्की और एक्टिवा सवार घायल हो गए।

जन्मदिन मना नहीं पाए…मौत ने गले लगा लिया Read More »

सतवास के जयंति माता मंदिर के पास 12 महीने बहता है झरना

गर्मी में बोरिंग-कुए यहां तक की कई तालाब सूख चुके हैं लेकिन जयंति माता मंदिर के पास बहने वाला झरना झर रहा है। झरने से झरते पानी की आवाज और उसके पीछे की गुफा श्रृद्धालुओं को आकर्षित करती है। हम बात कर रहे हैं देवास और खंडवा जिलों के मध्य घने जंगलों के बीच स्थित जयंती माता का मंदिर सिद्ध और जागृत स्थान है। जिसे बाणासुर की तपस्थली भी कहा जाता है।
नर्मदा के उत्तर तट पर विंध्याचल की सघन पहाड़ियों के बीच स्थित जयंती माता का प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। घने जंगल के बीच स्थित इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर से थोड़ी दूरी पर आकर्षक झरना बहता है। झरने के अंदर ही भैरव बाबा का मंदिर है। यह झरना गर्मी के मौसम में भी बहता रहता है। बहते झरने के पीछे एक गुफा भी है। झरना पार कर गुफा में बैठा जा सकता है। पर्यटक इस गुफा में बैठकर भी झरने से आने वाली ठंडी हवा में सुकून पाते हैं। चेतन गिरी महाराज ने बताया आदि शक्ति की जिव्हा गिरी थी इसलिए यहां स्वयम्भू माता की प्रतिमा भी जिव्हा स्वरूप में विराजित है। बताते है की यहां माता स्वयं प्रकट हुई। पहले यहां माता की प्रतिमा एक छोटी कुटिया में विराजित थी। बाद में इसे मंदिर का स्वरूप दिया गया। चेत्र की नवरात्री में यहां मेल लगा है जो पूरे नौ दिनो तक चलेगा। भंडारा चल रहा है। उपवास वालो के लिये फरीयाली भोजन भी रहता है। नवमी पर इस मंदिर में अधिक भीड़ होती है। मान्यता है कि यहां लोहे की जाली में प्लास्टिक की पन्नी और नाड़ा बाँधने से माताजी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है।
मनाई जाती है चारों नवरात्रि- माता जी की प्रतिमा पर प्रति मंगलवार को सिंदूर चढ़ाया जाता है। इस मंदिर में वर्ष में चार नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र, अश्विन के साथ दो गुप्त नवरात्रि। नवरात्रि उत्सव में खंडवा, खरगोन, देवास और इंदौर जिले के श्रद्धालु पूरे 9 दिनों तक हवन एवं अनुष्ठान देवी पाठ करते है। गुप्त नवरात्री में सिर्फ हवन और पाठ होते हैं। जिसमे विशेष आराधना होती है।
15 साल से सतत चल रहा है यज्ञ- पंडित संतोष कुमार खले बताते हैं चांदगढ़ के राजा तखतसिंह के गुलाब सिंह और अर्जुनसिंह दो बेटे थे। अर्जुन सिंह ने वासुदेव को दत्तक पुत्र लिया था। जिन्हें वासुदेव सोलंकी के रूप में जानते हैं। यही मंदिर की देखरेख करते हैं। माता राजपरिवार की कुलदेवी है। इसे सिद्धक्षेद्ध बनाने के लिए 15 साल से हवन चल रहा है।

सतवास के जयंति माता मंदिर के पास 12 महीने बहता है झरना Read More »

बर्खास्त जवान ने दोस्तों के साथ दिया लूट की घटना को अंजाम

चोरों के द्वारा तों की गई लूटपाट की घटना सुनने में आती थी पर अब तो पैसों की चाहत में बर्खास्त जवान के द्वारा भी लुटपाट जेसी घटनाएं सामने आने लगी है मामला गरोठ थाने के गांव साठखेड़ा का बताया जा रहा है यहां के तीन युवकों के साथ बर्खास्त जवान गोरव तथा उसके साथियों द्वारा मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। तथा घटना की कहानी शिकायत करने पर एनडीपीएस एक्ट के मामले में फंसा कर झूठी कायमी करने तक की धमकी दी गई। उक्त घटना के संबंध में तीनों युवकों ने परिवारजनों के साथ पुलिस अधीक्षक मंदसौर को आवेदन देकर कारवाई की मांग कि गई थी।
क्या है मामला
फरियादी विजय मीणा ने बताया कि मैं व मेरे दोस्त व विष्णु राजेन्द्र मीणा विशाल हिरालाल मीणा निवासी साठखेड़ा 9 अप्रैल को परिवार के विवाह कार्यक्रम था हम तीनों विवाह व्यवस्था में लगे हुए थे, रात करीब 12:30 बजे करीब 4 व्हीलर वाहन हमारे पास आकर रुके स्कॉर्पियो व बोलोरो में गोरव सहीत करीब 10 से 12 व्यक्ति सादे कपड़ों में आकर हमको पकड़ कर हमारे साथ मारपीट करने लग गये तथा हमको जबरन उनके वाहनों में बेठा लिया। बर्खास्त जवान गौरव तथा उसके साथियों द्वारा मारपीट करते हुए जावरा आफीस पर ले गये जहां बहुत सारे वाहन खड़े हुए थे। वहां इन सभी व्यक्तियों ने हमारे साथ मारपीट कि गई तथा हमारे पास से मोजुद रुपये छिन लिए गये इनकी मारपीट करने के कारण मेरे सिर में गंभीर चोट लगी जिसके कारण सिर में से खुश बहनें लगा। हमने गोरव तथा उसके साथियों से मारपीट का कारण पुछा तो ओर मारपीट करने लगे व कहा की तुम्हारे पास करीब 80000 रु ही है ओर रुपये कहा है ओर रुपये लाकर दो तो तुम्हारे साथ मारपीट नहीं करेंगे। रुपये नहीं दिये तो तुमको जान से मार देंगे। हम लोग काफी डर गये तथा हाथ पांव जोड़ने लगे, कहा की हमारे यहां विवाह समारोह चल रहा है यह रुपए विवाह व्यवस्था के लिए हैं ओर हमारे पास रुपए नहीं हैं आप हमें छोड़ दो पर गोरव ओर उसके उसके साथियों ने पुरी रात हमारे साथ मारपीट करते रहे सुबह करीब पांच बजे हमे चोट के कारण सिविल अस्पताल जावरा लाकर हमारा ईलाज करवाया जहां चिकित्सकों द्वारा चोट का कारण पुछने पर गिर जाने का कारण बताया गया। क्योंकि गौरव उनके साथियों द्वारा डरा धमका कर हिदायत दी गई थी की कुछ भी बताया तो तुम्हारे विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण बना कर उसमे फंसा दगे। तथा कोरे कागज पर हमारे हस्ताक्षर करवाए फरियादी के आवेदन पर उक्त घटना के संबंध में बर्खास्त जवान गोरव तथा उसके साथियों पर 364, 386 , 387 , 323 34 भादवी में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
उक्त ममले में वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान के बाद बर्खास्त जवान गोरव तथा उसके साथियों के विरुद्ध अपहरण लूटपाट जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है यह घटना चिंताजनक भी है वह प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है।

बर्खास्त जवान ने दोस्तों के साथ दिया लूट की घटना को अंजाम Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights