Hindustanmailnews

जन्मदिन मना नहीं पाए…मौत ने गले लगा लिया

तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और उनकी तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतक दो दिन बाद बच्ची के तीसरे जन्मदिन के लिए शॉपिंग करके लौट रहा था। घटना के बाद तेज रफ्तार कार की नंबर प्लेट बाइक में फंसी रह गई, जिससे कार का नंबर का पता चल सका।
हबीबगंज पुलिस थाने के एसआई कमर सिंह ने बताया कि 30 साल का दीपक प्राइवेट जॉब करता था। पहले वह अन्ना नगर में रहता था, लेकिन करीब दो सप्ताह पहले ही परिवार के साथ बागमुगालिया में रहने चला गया था। गुरुवार की शाम वह पत्नी और बच्ची के साथ न्यू मार्केट आया था। बच्ची का 14 अप्रैल को तीसरा जन्मदिन था। रात करीब 12 बजे वह बाइक से घर के लिए पीसीसी के सामने टर्न लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बोर्ड आॅफिस चौराहा से न्यू मार्केट की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वे बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने परिवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कार की टक्कर से चल बसे पिता-पुत्र
कोलार इलाके में तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक और फिर एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोलार पुलिस के अनुसार 50 साल के राजू सरदार पेंटिंग के ठेकेदार थे। उनका 28 साल का बेटा अमरदीप भी काम करता था। वे गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे बाइक से घर जा रहा थे। उनके साथ उनका 25 साल का भतीजा विक्की सरदार भी था। हादसे में राजू और अमरदीप की मौत हो गई, जबकि विक्की और एक्टिवा सवार घायल हो गए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights