Hindustanmailnews

क्रिकेट

ICC ODI Rankings: 2019 के बाद पहली बार भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में, गिल ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

एशिया कप में कमाल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। शुभमन गिल बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित और कोहली भी शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं। 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है और इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। एशिया कप में दो अर्धशतक के दम पर 154 रन बना चुके शुभमन गिल करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग में पहुंच गए हैं। वह आने वाले समय में वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर आ सकते हैं। 

शीर्ष पर मौजूद बाबार आजम के पास 863 अंक हैं, जबकि गिल उनसे 103 अंक पीछे 759 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं। गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी दो-दो स्थान का फायदा हुआ है और दोनों दिग्गज शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। कोहली आठवें और रोहित नौवें स्थान पर हैं। साढ़े चार से ज्यादा के समय में पहली बार भारत के तीन बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले जनवरी 2019 में भारत के शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली शीर्ष 10 में थे। शीर्ष 10 बल्लेबाजों में फिलहाल पाकिस्तान के भी तीन खिलाड़ी हैं, इमाम-उल-हक एक स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर हैं और फखर जमान तीन स्थान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC ODI Rankings: 2019 के बाद पहली बार भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में, गिल ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग Read More »

पाकिस्तान 2 विकेट बाकी रहने के बावजूद आॅल आउटहरफनमौला प्रदर्शन : टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का मैच 228 रन से हरा दिया। केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक लगाए, जबकि कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। एक दिन पहले रोहित और गिल ने भी भारत को शानदार शुरुआत दी थी। मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा को बॉल लगी, जिस कारण उनकी नाक से खून आने लगा। पाकिस्तान टीम 2 विकेट बाकी रहने के बावजूद आॅल आउट हो गई। भारत ने आखिरी 2 गेंदों पर 15 रन बनाए। विराट और राहुल ने शतक लगाने के बाद स्पेशल सेलिब्रेशन किए। वहीं रिजर्व डे पर भी बारिश आने पर ग्राउंड स्टाफ ने हीटर और पंखों से कोलंबो का मैदान सुखाया।
रन आउट होने से बाल-बाल
बचे राहुल, फिर आया शतक
भारत से नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने ढाई साल बाद वनडे शतक लगाया। इस पारी में वह 2 बार रन आउट होने से बचे। 39वें ओवर की चौथी बॉल शादाब खान ने आॅफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। राहुल ने रिवर्स पैडल शॉट खेला, लेकिन बॉल इनसाइड एज लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में चली गई। रिजवान ने बॉल हाथ में आते ही स्टंप्स से मार दी। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा। हालांकि स्टंप्स से टकराने से कुछ पल पहले ही राहुल का पैर क्रीज में आ चुका था, इस कारण वह बच गए। इस वक्त राहुल 67 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 40वें ओवर की दूसरी बॉल फहीम अशरफ ने विराट कोहली को शॉर्ट पिच फेंकी। विराट ने डीप पॉइंट की दिशा में शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। विराट ने दूसरा रन पूरा कर लिया लेकिन राहुल के नॉन स्ट्राइकर एंड पर फील्डर ने थ्रो कर दिया। अंपायर ने रिप्ले देखा तो पता चला स्टंप्स गेंदबाज के हाथ से गिरे थे। अगर बॉलर के हाथ में बॉल आती तो करीबी मामला हो सकता था। राहुल इस वक्त 71 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के विकेटकीपर केएल राहुल ने 100 गेंद पर शतक लगाया। उनका यह शतक वनडे में ढाई साल बाद आया। सेंचुरी लगाते ही उन्होंने हेलमेट निकाला और अपना बैट एक हाथ हवा में उठाकर कुछ देर तक आसमान में देखा। विराट भी उनसे गले मिले और उन्हें बधाई दी। विराट कोहली ने भी 84 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। सेंचुरी के लिए एक रन पूरा होते ही विराट ने अपनी आइकॉनिक जम्प लगाई और हवा में पंच किया। उन्होंने अपना एक हाथ पीछे कर दर्शकों का अभिवादन भी किया। विराट का आइकॉनिक जम्प सेलिब्रेशन करीब 9 महीने बाद देखने को मिला है। उन्होंने आखिरी बार इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ इसी अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। शतक बनाने के बाद विराट दर्शकों के सामने झुककर अभिवादन करते नजर आए। आखिर में विराट ने अपने दोनों हाथ हवा में उठाए और आसमान को देखते हुए आंखें बंद कर लीं।
ओवर पूरा नहीं कर पाए शाह- तेज गेंदबाज नसीम शाह को 49वें ओवर में बॉलिंग के दौरान खिंचाव महसूस हुआ। वह 2 गेंदें फेंक चुके थे, लेकिन ओवर पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह आॅफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने ओवर की बाकी 4 गेंदें फेंकीं। नसीम ने 9.2 ओवर में 53 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
आज भारत-श्रीलंका का मैच- एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने होंगी, आखिरी बार 2014 में दोनों का सामना हुआ था।

आखिरी 2 गेंद पर भारत के 15 रन
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन बनाए। इस पारी की आखिरी 2 गेंदों पर टीम ने 15 रन बनाए। दरअसल, 50वें ओवर की पांचवीं बॉल फहीम अशरफ ने फुलटॉस फेंकी। विराट ने इस पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगा दिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने इस पर नो-बॉल का सायरन बजा दिया। अगली गेंद फ्री हिट थी, विराट ने इस पर भी चौका लगा दिया। टीम इंडिया को एक बॉल पर 9 रन मिल चुके थे। आखिरी गेंद फहीम ने फुल टॉस फेंक दी, विराट ने इस पर छक्का लगाया। इस तरह भारत ने आखिरी 2 गेंदों पर 15 रन बनाए।
भारत ने 12 ओवर में दो रिव्यू गंवाए
357 रन के टारगेट को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया ने 12 ओवर के अंदर ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। 8वें ओवर की चौथी बॉल मोहम्मद सिराज ने फखर जमान के पैड्स पर मारी। भारत ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी, इसलिए भारत का रिव्यू चले गए और बैटर नॉट आउट रहा।
11वें ओवर की पांचवीं बॉल हार्दिक पंड्या ने गुड लेंथ पर फेंकी और गेंद मोहम्मद रिजवान के पैड्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। भारत ने अपील की, अंपायर ने फिर नॉट आउट दे दिया। टीम इंडिया ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल का इम्पैक्ट आॅफ स्टंप के बाहर था।
32 ओवर में आॅल आउट हुआ पाक
357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने 32 ओवर में 128 रन पर 8वां विकेट गंवा दिया। इसी स्कोर पर टीम आॅल आउट भी हो गई क्योंकि उनके आखिरी 2 बैटर्स इंजर्ड होने के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। इसलिए टीम को 8 विकेट के बाद ही आॅल आउट मान लिया गया और भारत को 228 रन की बड़ी जीत मिली।

पाकिस्तान 2 विकेट बाकी रहने के बावजूद आॅल आउटहरफनमौला प्रदर्शन : टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत Read More »

सूर्या को मौका, तिलक-सैमसन हुए बाहर

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम अनाउंस किए। श्रीलंका के कैंडी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आॅस्ट्रेलिया से होगा।
एशिया कप के 18 में से ही चुनी गई टीम
श्रीलंका में इस समय चल रहे एशिया कप के लिए भारत की जो 18 मेंबर्स वाली टीम चुनी गई थी, उन्हीं में से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में आए हैं। एशिया कप टीम में मौजूद तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है।

भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर को
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।

48 मुकाबले होंगे 46 दिन में
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ अहमदाबाद से होगी।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

सूर्या को मौका, तिलक-सैमसन हुए बाहर Read More »

विश्वकप के लिए टिकटों की कालाबाजारी, लाखों में पहुंची कीमतें

आगामी एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की धांधली के कारण दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। विश्वकप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। हाल में ही ही इसके लिए टिकट की आॅनलाइन बुकिंग शुरू हुई पर कुछ ही देर में सभी टिकट बिक गये। एक रिपोर्ट के अनुसार वायागोगो नामक बेवसाइट पर 100 से ज्यादा टिकट उपलब्ध हैं। इस आॅनलाइन स्पोर्ट्स टिकट बिक्री प्लेटफॉर्म पर टिकट 19 लाख से ज्यादा में बिक रहे हैं। इसके साथ ही शिपिंग और होम डिलीवरी के लिए लोगों को अलग से पैसे देने होंगे। इससे साफ है कि टिकट खरीदना आम आमदी के वश की बात नहीं है।
इसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए टिकट की कीमत 66 हजार से शुरू होकर 19 लाख तक पहुंची है। इसके साथ ही टिकट की कीमतें भी बार-बार बदल रही हैं। लखनऊ में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 2 लाख 34 हजार रुपये है। वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत और अफगानिस्तान के मैच की टिकट 38,877 रुपये में मिल रही है। सबसे महंगा टिकट 2 लाख 34 हजार का है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के मैच के टिकट 41 हजार से 2 लाख 85 हजार तक में मिल रहे हैं।

विश्वकप के लिए टिकटों की कालाबाजारी, लाखों में पहुंची कीमतें Read More »

एशिया कप 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा…

नई दिल्ली, एजेंसी।
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। अगर आईसीसी इवेंट को छोड़ दिया जाए तो यह दुनिया का सबसे बड़ा लिमिटेड ओवर टूर्नामेंंट है। इस बार एशिया कप इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप के एक महीने पहले खेला जा रहा है।
इसके जरिए सभी टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारी को मजबूत करेंगी। ऐसे में जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप के नजदीक आने से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान को एशिया कप में किन सवालों से जूझना पड़ेगा।
इस साल दो बार दो महाद्वीपों में श्रीलंका वन-डे में 80 से कम स्कोर पर आॅल आउट हो गया है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 245 पर ढेर कर दिया था। टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 213 और 233 रन पर आउट हो गई थी।
निश्चित रूप से श्रीलंका ने इन स्कोर का बचाव किया, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनके गेंदबाजी आक्रमण ने विरोधी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था। उनकी बल्लेबाजी खासकर टॉप आॅर्डर में डायनेमिज्म की कमी है। पांचवें पर असलंका को छोड़कर अन्य निराश करते हैं। भारत, पाक की मजबूत बल्लेबाजी होने से श्रीलंका के गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है। उन्हें एशिया कप में इसका हल तलाशना होगा।
पाकिस्तान के पास गेम टाइम कम है। यानी वर्ल्ड कप से पहले उन्हें तैयारी के लिए काफी कम मैच मिले हैं। 2019 वर्ल्ड कप से बाद अब तक उन्होंने सिर्फ 28 वनडे खेले हैं। वे इतनी कम तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में कभी नहीं उतरे थे, साथ ही इस दौरान उन्होंने जिन विरोधियों के साथ मुकाबले खेले, वे भी उस स्तर के नहीं रहे। पाक के 6 मैच वेस्टइंडीज और तीन नीदरलैंड्स के खिलाफ थे। हालांकि, उन्होंने इस साल मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू वन-डे खेले, जिसमें से टीम ने चार में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इन 28 मैच में से 19 में जीत दर्ज की है, जिसमें कई मैच आसानी से जीते। अब एशिया कप में मजबूत विरोधियों के सामने उन्हें खुद को परखने का मौका रहेगा। अफगानिस्तान के पास हर टीम को चुनौती देने की क्षमता है। वे हर टूर्नामेंट में पिछली बार से मजबूत होकर आते हैं। उनके पास दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने वाले गुरबाज, राशिद, मुजीब जैसे सितारे हैं। इसके अलावा नबी और शाहिदी जैसे वन-डे के खिलाड़ी भी हैं। पाक के खिलाफ मार्च में टी20 सीरीज में मिली जीत से उनके आत्मविश्वास को मजबूती मिलेगी, साथ ही पाक के खिलाफ जारी 3 वन-डे की सीरीज से एशिया कप के लिए मैच प्रैक्टिस होगी।
टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ी चुने हैं, यानि उनके पास वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ी चुनने का मौका रहेगा। अगर उसके प्रमुख खिलाड़ी चोट से रिकवरी हो गए तो टीम पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

एशिया कप 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights