Hindustanmailnews

लगातार जीत का श्रीलंका का क्रम टूटा41 रन से हारा , कुलदीप ने झटके 4 विकेट

भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने चौथे सुपर-4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 41 रनों से हराया। श्रीलंका को लगातार 13 वनडे जीतने के बाद हार मिली। सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीत के मामले में टीम दूसरे नंबर पर रही। 21 जीत के साथ आॅस्ट्रेलिया पहले पर है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर आॅलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका से 20 साल के आॅलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी भी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
आज श्रीलंका-पाकिस्तान का नॉकआउट मैच
सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पॉइंट्स हैं। अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। दोनों ही टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी 2 ही पॉइंट्स कर पाएगा, इसलिए वो बाहर हो चुका है।
स्पिनर्स का रहा बोलबाला
मंगलवार को प्रेमदासा स्टेडियम स्पिनर्स पर मेहरबना रहा। मुकाबले में गिरे 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स को मिले, जबकि चार पेसर्स के हिस्से आए। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और भारतीय ओपनर्स ने 80 रनों की पार्टनरशिप कर इस फैसले को सही साबित किया। मिडिल आॅर्डर पर ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर विराट कोहली 3 रन ही बना सके। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने अहम 26 रन बनाए। इस पारी के दौरान मेजबान स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ली।

श्रीलंका 172 रन
पर आॅलआउट
213 रन का टारगेट चेज करते हुए श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर्स में 172 के स्कोर पर आॅलआउट हो गई। दुनिथ वेल्लालागे 42 रन पर नाबाद रहे, जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 41 रन का योगदान दिया। 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका (6 रन) का विकेट गंवा दिया। कुसल मेंडिस (15 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में वह भी बुमराह का शिकार हो गए। 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका ने शुरूआती 10 ओवर में 39 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए।

कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई अपनी 51वीं फिफ्टी
टीम इंडिया 213 रन बनाकर 49.1 ओवर में आॅल आउट हो गई। टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और आॅफ स्पिनर चरिथ असालंका ने 4 विकेट लिए। वहीं मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। रोहित ने वनडे कॅरियर की 51वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। रोहित के अलावा, केएल राहुल ने 39 और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान दिया। अक्षर और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। दुनिथ वेल्लालागे ने गिल, कोहली, रोहित, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को पवेलियन की राह दिखाई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights