Hindustanmailnews

क्रिकेट

प्लेआॅफ से एक जीत दूर चेन्नई, दिल्ली दूसरों पर निर्भर, उरङ ने ऊउ को 27 रन से हराया

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेआॅफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम अब प्लेआॅफ से महज एक जीत दूर है। सीएसके ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन की आसान जीत हासिल की। चेपॉक में मिली इस जीत से चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। देखें पॉइंट्स टेबल एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके। खलील के 19वें ओवर में धोनी-जडेजा ने बनाए 21 रन पहली पारी के 19वें ओवर में खलील ने 21 रन दिए। इसी ओवर में धोनी ने 2 सिक्स और एक चौका लगाया। इससे चेन्नई को अच्छा फिनिश मिला और टीम ने 167 का आकड़ा छू लिया। इससे पहले टीम ने 18 ओवर में 139 रन ही बनाए थे। वार्नर बिना खाता खोले आउट दिल्ली टीम के टॉप रनस्कोर और कप्तान डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें आउट किया। इससे पॉवरप्ले में ही दिल्ली को खराब शुरूआत मिली और पहली 12 बॉल में महज 13 रन आए।
रन रेट के कारण हारी दिल्ली, लगातार विकेट भी गंवाए
​​​​​​​​​​​​​​टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई से शिवम दुबे ने मिडिल आॅर्डर पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 24 रन की पारी खेली। रायडु ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन जोड़े। आखिर में धोनी ने 9 बॉल पर दो छक्कों और एक चौके से सजी पारी खेली। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। 168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरूआत धीमी रही। टीम ने टॉप-3 विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। ऐसे में बीच में मनीष पांडेय (27 रन) और राइली रूसो (35 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। हालांकि इस साझेदारी ने विकेट तो रोके, लेकिन तेज से रन नहीं बना सकी। इसके बावजूद ऐसा लगा रहा था कि यह जोड़ी मैच को रोमांचक बना देगी, लेकिन मनीष के बाद रूसो भी आउट हो गए। उसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। पथिराना ने 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को 2 विकेट मिले।

पावरप्ले में दिल्ली
को लगे 3 झटके
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में चेन्नई ने बाजी मारी। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए।
पांडेय-रूसो की अर्धशतकीय साझेदारी
25 रन पर टॉप-3 विकेट गंवाने के बाद मनीष पांडेय और राइली रूसो ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 59 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने मनीष पांडेय को आउट कर तोड़ा।
दिल्ली को लगे
तीन झटके
168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को पारी की पहली ही बॉल पर झटका लगा। टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वॉर्नर जीरो, फिल सॉल्ट 17 रन और मिचेल मार्श 5 रन पर आउट हुए। टीम को दोनों झटके दीपक चाहर ने दिए।
औसत रही चेन्नई
की शुरुआत
चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन ही बनाए।
डेवेन कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया।
मार्श की मास्टर
क्लास गेंदबाजी
मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्श को आखिरी दो विकेट 20वें ओवर में मिले। इनमें जडेजा और धोनी शामिल रहे।

प्लेआॅफ से एक जीत दूर चेन्नई, दिल्ली दूसरों पर निर्भर, उरङ ने ऊउ को 27 रन से हराया Read More »

सैम बिलिंग्स ने सोशल मीडिया पर किया मैसेज, कहा- मैं स्किन कैंसर से पीड़ित, इस बीमारी को लेकर लोगों को करूंगा जागरूक….

नई दिल्ली, एजेंसी। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे सैम बिलिंग्स स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मंगलवार 9 मई को सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया। उन्होंने लिखा है कि वह त्वचा कैंसर से जूझ रहे हैं। वह अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस में ज्यादा देर तक धूप में रहने के खतरों को लेकर जागरुकता पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है कि जब तापमान 25 डिग्री से ज्यादा होगा तभी आपको स्किन कैंसर हो सकता है। यह 18 डिग्री तापमान में भी हो सकता है। सैम बिलिंग्स को अपनी काउंटी टीम कैंट में नियमित जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें त्वचा कैंसर (स्किन कैंसर) है। इस 31 साल के खिलाड़ी ने टेलीग्राफ को बताया, मेरे शरीर में मेलेनोमा था, जो 0.6 मिमी (गहरा) था। यदि यह 0.7 मिमी गहरा हो जाता तो फिर यह वास्तव में गंभीर बन जाता, क्योंकि यह उस सीमा तक पहुंचने के बेहद करीब था। सैम बिलिंग्स ने कहा, मैं चाहता हूं क्रिकेट में इस खतरे को लेकर सभी मिलकर काम करें। अगर धूप खिली हो तो अपना बचाव करें।

सैम बिलिंग्स ने सोशल मीडिया पर किया मैसेज, कहा- मैं स्किन कैंसर से पीड़ित, इस बीमारी को लेकर लोगों को करूंगा जागरूक…. Read More »

आईसीसी विश्व कप 2023…15 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान का मुकाबला …देखे पूरा शेड्यूल

इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 इस साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता है। बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट कुछ ही महीने दूर है।

भारत आईसीसी विश्व कप 2023 के आगामी संस्करण की मेजबानी करेगा। जबकि भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी की है, यह पहली बार है जब वे इसे अकेले करेंगे। अतीत में, उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की पसंद के साथ प्रतियोगिता की सह-मेजबानी की। भारत अब पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अतीत में, भारत ने तीन बार प्रतियोगिता की सह-मेजबानी की। 1996 और 2011 में फिर से करने से पहले उन्होंने पहली बार 1987 में टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी। अब तक, विश्व कप के 12 संस्करण इंग्लैंड में 1975 में होने वाले पहले संस्करण के साथ हुए हैं।

इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2019 में पहली बार ट्रॉफी जीती है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने इसे पांच बार जीता है। प्रतियोगिता को एक से अधिक बार जीतने वाली केवल अन्य टीमें भारत और वेस्ट इंडीज हैं, जिन्होंने इसे दो-दो बार जीता है।

आईसीसी विश्व कप 2023 अनुसूची: जबकि ICC आमतौर पर विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर देता है, लेकिन आगामी संस्करण के लिए अभी ऐसा करना बाकी है। इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के लिए, कार्यक्रम की घोषणा अप्रैल 2018 में की गई थी। खेल के शासी निकाय के जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा करने की संभावना है। लेकिन फिलहाल, हमने आईसीसी विश्व कप 2023 का संभावित कार्यक्रम तैयार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है। पहला मैच पिछले संस्करण के विजेता और उपविजेता क्रमशः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है….

ICC World Cup 2023 Schedule:…..

DateMatches
October 5England vs New Zealand
October 6Bangladesh vs Afghanistan
October 7England vs New Zealand
October 8India vs Australia
October 9A2 vs A3
October 10India vs England
October 11Australia vs Bangladesh, Pakistan vs A2
October 12Afghanistan vs New Zealand
October 13Pakistan vs A3
October 14A1 vs A2, New Zealand vs A1
October 15India vs Pakistan
October 16Bangladesh vs Afghanistan
October 17New Zealand vs Pakistan
October 18Australia vs B2
October 19Afghanistan vs A3
October 20England vs Bangladesh
October 21India vs Australia, Afghanistan vs Pakistan
October 22New Zealand vs A3
October 23India vs New Zealand
October 25A1 vs A3
October 26Afghanistan vs A2
October 27Bangladesh vs A2
October 28India vs A1, Australia vs New Zealand
October 29England vs Pakistan
October 30Australia vs A3
October 31England vs A1
November 1India vs A2
November 2Bangladesh vs Pakistan
November 3Australia vs A2
November 4India vs Afghanistan, Bangladesh vs A3
November 5England vs A3, Australia vs Pakistan
November 7England vs A2
November 8India vs A3
November 9Afghanistan vs A1
November 10Bangladesh vs A1
November 11India vs Pakistan, England vs Afghanistan
November 13Bangladesh vs New Zealand
November 15Semi-final 1 (1st vs 4th)
November 16Semi-final 2 (2nd vs 3rd)
November 19Final

आईसीसी विश्व कप 2023…15 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान का मुकाबला …देखे पूरा शेड्यूल Read More »

कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर तीन मैच जीत पाई पंजाब…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। कोलकाता और पंजाब इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले सीजन के दूसरे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से जीत मिली थी। वहीं अब तक दोनों टीमें ईडन गार्डन मैदान पर 10 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें कोलकाता को सात और पंजाब को केवल तीन बार जीत मिली है।
कोलकाता 10 मैचों में से सिर्फ 4 जीता: कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास केवल आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं।

पंजाब पर भारी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है। वहीं पंजाब को अब तक सफलता नहीं मिली है। ओवरआॅल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें को कोलकाता 20 और पंजाब को 11 बार जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच तेज मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स का मदद मिलती है। सुनील नरेन जैसे गेंदबाज यहां बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते है।
वेदर कंडीशन: मैच के दिन कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। कोलकाता में सोमवार का टेम्परेचर 40 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।

कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर तीन मैच जीत पाई पंजाब… Read More »

आईपीएल में आज पंजाब और लखनऊ सीजनमें तीसरी बार फिर होंगे आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी और ओवरआॅल तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन के 21वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को दो विकेट से जीत मिली थी। तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनसे जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं।
पंजाब ने 7 में से 4 मैच जीते: पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और तीन मैचों में हार मिली। टीम के आठ अंक हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

लखनऊ ने 7 मैच खेले
लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक दो बार भीड़ चुकी हैं। जिसमें एक-एक मैच में दोनों को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां की पिच पहले बॉलर फ्रैंडली थी, लेकिन अब यह बल्लेबाजों के अनुकूल भी हो गई है। यहां शुरुआती ओवर्स में पेसर्स को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरू कर देती है।

आईपीएल में आज पंजाब और लखनऊ सीजनमें तीसरी बार फिर होंगे आमने-सामने Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights