Hindustanmailnews

क्रिकेट

धर्मशाला में आमने-सामने होंगी धवन-सैमसन की टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का 66वां मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होंगी।
पंजाब की टीम 13 में से 6 मैच जीती: पंजाब ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और सात मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
राजस्थान भी 13 में से छह मैच जीती: राजस्थान को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और एडम जम्पा हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन टीम के लिए शानदार परफॉर्म कर रहें हैं।
हेड टु हेड में पंजाब पर राजस्थान भारी : हेड टु हेड की बात करें तो पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच राजस्थान और 11 मैच पंजाब ने जीते हैं। वहीं, धर्मशाला की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग होने की संभावना है। इस मैदान पर बल्लेबाज अक्सर रन बनाने के लिए जूझते नजर आते हैं। वहीं गेंदबाजों के लिए यह मैदान मददगार साबित होता है। लेकिन पिछले मैच में यहां दिल्ली कैपिटल्स ने 214 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब भी 200 रन के पास पहुंच गई थी। ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित टीमें
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन और मोहित राठी।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।

धर्मशाला में आमने-सामने होंगी धवन-सैमसन की टीमें Read More »

5 इंटरनेशनल सेंचुरी, आईपीएल शतक के बाद बोले- डब्ल्यूटीएस के लिए तैयार हूं

इंटरनेशनल क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने 4 साल 29 दिन बाद आईपीएल शतक लगाकर 8 महीने में क्रिकेट के हर फॉर्मेट और टूर्नामेंट में अपना कमबैक पूरा कर लिया। 2019 में 70वें इंटरनेशनल शतक के बाद सितंबर 2022 तक विराट के बैट से कोई सेंचुरी नहीं आई थी। विराट फिफ्टी का आंकड़ा तो पार कर पा रहे थे, लेकिन शतक का नहीं। फिर कोहली ने 8 सितंबर 2022 को टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नॉटआउट पारी खेल दी। बस, यहीं से इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े कमबैक की कहानी शुरू हो गई। तब से अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट में शतक के साथ उन्होंने आईपीएल में भी शतक का सूखा खत्म कर दिया। एसआरएच के खिलाफ शतक में उन्होंने 4 छक्के लगाए। मैच के बाद कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप पर भी फोकस कर रहे हैं। इसी कारण वे टाइमिंग के साथ चौके मारने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
2019 से लगा था सेंचुरी पर ब्रेक
22 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कोहली ने 194 बॉल पर 136 रन बनाए। ये उनके कॅरियर की 70वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी। इस शतक के बाद उन्होंने 18 टेस्ट, 23 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके। आईपीएल के भी 3 सीजन में उनके बैट से सेंचुरी नहीं आई। कई एक्सपर्ट्स ने इसे विराट का सबसे खराब दौर बताया। लेकिन इस दौर के 72 इंटरनेशनल मैचों में भी उन्होंने 26 फिफ्टी के सहारे 2708 रन बना दिए थे। शतक नहीं होने से इसे कोहली का सबसे बड़ा स्ट्रगल करार दिया गया।
आईपीएल 2022 के बाद 20 मैच नहीं खेले
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्रगल के बाद 2022 के आईपीएल में भी उनके बैट से रन नहीं निकले। उनकी टीम ने सीजन में प्लेआॅफ समेत 16 मैच खेले, लेकिन विराट इनमें 22.73 के औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से 341 रन ही बना सके। उनके बैट से 2 ही फिफ्टी आई। ये 2010 के बाद से विराट का सबसे खराब आईपीएल भी रहा। 2021 के सीजन में भी वे 405 रन ही बना सके थे। आईपीएल में औसत प्रदर्शन के बाद कई एक्स्पर्ट्स ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर बैठाने की बातें कही। यहां तक कि 27 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले टी-20 एशिया कप से पहले उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 5 ही मैच खेले। इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 25 मैच खेले, लेकिन 20 मैचों में विराट को आराम के नाम पर स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया।

टी-20 एशिया कप से शुरू हुआ कमबैक
टीम इंडिया से 20 मैच नहीं खेलने के बाद यूएई में एशिया कप की टीम में विराट को भी शामिल किया गया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 35 रन बनाने के बाद 2 लगातार फिफ्टी लगा दी। टीम इंडिया एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन टीम का आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी था। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने रेस्ट किया। विराट ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की और 61 गेंदों में 122 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी ने 1021 दिनों से चले आ रहे विराट के इंटरनेशनल शतकों के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा (276) रन बनाए।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
अक्टूबर में आॅस्ट्रेलिया में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कॅरियर की बेस्ट पारियों में से एक खेल डाली। उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए और भारत को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिला दी। कोहली ने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 4 फिफ्टी के सहारे सबसे ज्यादा 296 रन बनाए। भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर ट्रॉफी जीतने के करीब नहीं पहुंच सका। अगस्त में शतक से कमबैक करने के बाद विराट भारत के लिए 16 टी-20 मैचों में 700 रन बना चुके हैं। इनमें 7 फिफ्टी और एक सेंचुरी शामिल हैं।

1214 दिन बाद वनडे सेंचुरी लगाई
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली को आराम दिया गया। बांग्लादेश दौरे पर उन्हें शामिल किया गया। शुरुआती 2 वनडे में 9 और 5 रन बनाने के बाद 10 दिसंबर 2022 को तीसरे वनडे में उन्होंने शतक लगा दिया। विराट ने 91 बॉल पर 113 रन की पारी खेली। ये उनकी वनडे कॅरियर की 44वीं सेंचुरी थी, जो पूरे 1214 दिन बाद आई। कोहली ने 14 अगस्त 2019 को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे शतक लगाया था। वनडे उनका बेस्ट फॉर्मेट है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक के बाद विराट रुके नहीं और श्रीलंका के खिलाफ 2023 की पहली वनडे सीरीज में 2 और शतक लगा दिए। इनमें 110 बॉल पर 166 रन की नॉटआउट पारी भी शामिल रही। कमबैक के 12 वनडे में 3 शतक के सहारे 554 रन बना दिए।

1205 दिन बाद टेस्ट शतक लगाया
टी-20 और वनडे में विराट शतकों का सूखा खत्म कर चुके थे लेकिन क्रिकेट के सबसे चैलेंजिंग फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में उनका शतक अब भी नहीं आया था। फरवरी में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हुई। 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। 9 से 13 मार्च के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया। उन्होंने 364 बॉल में 186 रन की मैराथन पारी खेली और अपने टेस्ट शतकों का सूखा भी कर दिया। इस फॉर्मेट में उन्होंने 1205 दिन बाद सेंचुरी लगाई थी। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।

5 इंटरनेशनल सेंचुरी, आईपीएल शतक के बाद बोले- डब्ल्यूटीएस के लिए तैयार हूं Read More »

प्लेआॅफ रेस में पिछड़ा पंजाब, अब मुंबई-बेंगलुरु की हार का इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 15 रन से हराकर उनके प्लेआॅफ में पहुंचने के चांस कम कर दिए। पीबीकेएस को अब टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतना ही होगा, साथ ही उन्हें मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक हार की दुआ भी करनी होगी।
टूर्नामेंट में आज टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी अगर जीती तो उनके टॉप-4 में फिनिश करने के चांस बने रहेंगे, लेकिन हारने पर टीम की हालत पंजाब की तरह हो जाएगी।
अब भी प्लेआॅफ की 3 जगह बाकी हैं, जिसके लिए 7 टीमों में रेस है। गुजरात क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं हैदराबाद और दिल्ली रेस से बाहर हैं। आगे स्टोरी में हम सभी टीमों के पॉइंट्स टेबल की सिचुएशन देखेंगे और जानेंगे कि उन्हें प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे।
क्वालीफाई करने के लिए
कितने मैच जीतने होंगे?
आईपीएल में पिछले सीजन से 10 टीमें शामिल की गईं, लेकिन एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेआॅफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
लीग स्टेज के आखिर में एक या 2 टीमें 16 पॉइंट्स के साथ भी प्लेआॅफ में क्वालीफाई करेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में 64 मैचों के बाद अब भी कम से कम 2 टीमें 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश कर सकती हैं। ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के लिए टीमों को रन रेट मेंटेन करना भी बेहद जरूरी है।
दिल्ली ने पंजाब को बैकफुट पर धकेला
धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ 15 रन की जीत से दिल्ली के टॉप-4 में पहुंचने के चांस तो नहीं लौटे, लेकिन टीम ने पीबीकेएस की मुश्किलें बढ़ा दीं। दिल्ली इस वक्त 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाकी है।
20 मई को दिल्ली में ही सीएसके के खिलाफ जीतने पर टीम के 12 पॉइंट्स होंगे, लेकिन टीम चेन्नई की मुश्किलें बढ़ा देगी। चेन्नई इस वक्त 13 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर है। उन्हें प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबले में किसी भी हाल में जीत चाहिए। ऐसे में अगर दिल्ली हारी तो चेन्नई प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स इस वक्त 13 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। दोनों की हालत एक जैसी ही है। चेन्नई का आखिरी मुकाबला दिल्ली और लखनऊ का आखिरी मुकाबला कोलकाता के खिलाफ होगा। दोनों टीमें अगर अपना आखिरी मैच जीत गई तो प्लेआॅफ में क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं हारने पर दोनों टीमों को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

प्लेआॅफ रेस में पिछड़ा पंजाब, अब मुंबई-बेंगलुरु की हार का इंतजार Read More »

चेन्नई के 16.25 करोड़ रुपए गए पानी में, स्वदेश लौटेंंगे स्टोक्स

आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर 2022 में हुई मिनी आॅक्शन में 16.25 करोड़ में बिके इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स अब आईपीएल के बाकी मैचों में नजर नहीं आएंगे। दरअसल, सीएसके के आखिरी ग्रुप मैच के बाद बेन स्टोक्स स्वदेश लौटने वाले हैं। खबर के मुताबिक, बेन स्टोर्स शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बाद इंग्लैंड लौट जाएंगे, जहां वह एशेज सीरीज की तैयारी में जुटेंगे।
बेन स्टोक्स ने खेले सिर्फ दो मैच: आपको बता दें कि बेन स्टोक्स अभी तक सीजन के बस दो मुकाबले खेले हैं और वो भी उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही खेले थे। शुरुआती दो मैचों में बेन स्टोक्स ने 7 और 8 रन बनाए थे। वहीं एकमात्र ओवर में उन्होंने 18 रन दिए थे। उन्होंने कोई विकेट भी नहीं लिया। पहले दो मैच खेलने के बाद बेन स्टोक्स को पैर के अंगूठे में चोट लगी और बाएं घुटने में भी उनके तकलीफ नजर आई। हालांकि अभी स्टोक्स फिट हैं।

स्टोक्स की इंजरी अपडेट पर क्या बोले थे फ्लेमिंग?
बेन स्टोक्स की चोट को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने भी हाल ही में कहा था कि स्टोक्स अभी फिट हैं, हालांकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पा रही है और इसकी वजह टीम में खेल रहे खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन है। चेन्नई फिलहाल डेवोन कॉनवे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महीश थीक्षणा के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है और यह चारों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फ्लेमिंग ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि स्टोक्स दिल्ली के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे।

चेन्नई के 16.25 करोड़ रुपए गए पानी में, स्वदेश लौटेंंगे स्टोक्स Read More »

एशिया कप की मेजबानी नहीं मिली तो वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (पीसीबी) नजम सेठी ने एक बार फिर एशिया कप 2023 की मेजबानी छीने जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नजम सेठी ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप 2023 बाहर गया तो हम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार करेंगे। बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होना है और पाकिस्तान लगातार विश्व कप के बहिष्कार की धमकी दे रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नजम सेठी ने कहा है कि भारत ने सबसे पहले एशिया कप 2023 के अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने की बात कही थी, लेकिन अब पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाने की बात कही जा रही, जो हमें स्वीकार्य नहीं है। सेठी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसका प्रभाव इस साल भारत में होने वाले विश्व कप पर और साथ ही 2025 में पाकिस्तान के अंदर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी पड़ेगा।
नजम सेठी ने कहा बीसीसीआई को कोई तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें भी आगे बढ़ने में कोई समस्या ना हो। भारत को ऐसी स्थिति की ओर नहीं देखना चाहिए जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार कर दें और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहिष्कार करे। यह बहुत गड़बड़ी वाली बात होगी।ह्व नजम सेठी के इस बयान पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एशिया कप की मेजबानी नहीं मिली तो वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights