Hindustanmailnews

क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना तय

विश्व कप के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद होना तय हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई से सहमति जता दी है। गौरतलब है कि पहले दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 अक्टूबर को होना था। हालांकि, नवरात्रि का पहला दिन होने की वजह से मैच की तारीख एक दिन पहले कर दी गई थी।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक और मैच की तारीख में बदलाव किया गया है। पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। बताया गया है कि यह फैसला टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले तीन दिन का अंतराल सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीखों को नवरात्रि की वजह से बदलना तय किया गया। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने त्योहार के मौके पर बीसीसीआई से तारीख में बदलाव के लिए कहा था। एजेंसियों का तर्क था कि नवरात्रि के पहले दिन की वजह से सुरक्षा टीमें व्यस्त रहेंगी और ऐसे में मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रख पाना मुश्किल होगा। इसके बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से पाकिस्तान टीम के दो ग्रुप मैचों की तारीख में बदलाव को लेकर बात की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जल्द ही इसे लेकर अपडेटेड शेड्यूल जारी कर सकता है। कुछ और टीमों के मैचों की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
भारत के 10 शहरों
में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में
होगा विश्व कप
इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना तय Read More »

ख्राताधारक को हीबताया जिम्मेदारअली-वोक्स ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट सीरीज 2-2 से ड्रॉ, आॅस्ट्रेलिया रखेगा ट्रॉफी

इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में ऐशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला गया। मुकाबले में इंग्लैंड ने टेस्ट 49 रन से जीत कर सीरीज 2-2 से बराबर की। चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। आॅस्ट्रेलिया ने इस साल सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ऐशेज की ट्रॉफी आॅस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि टीम ने पिछली ऐशेज सीरीज जीती थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बना कर आॅस्ट्रेलिया को 384 रन का टारगेट दिया था। पांचवें दिन आॅस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो ठीक की लेकिन आखिरी में 334 रन बना कर टीम आॅलआउट हो गई। इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स और स्पिनर मोईन अली ने मिल कर 7 विकेट झटके और पूरा गेम पलट दिया।
2015 से ऐशेज आॅस्ट्रेलिया के पास
2015 के बाद से आॅस्ट्रेलिया एक भी ऐशेज सीरीज नहीं हारा है। आॅस्ट्रेलिया ने 2017/18 ऐशेज जीत के बाद से अपना दबदबा बनाया और इंग्लैंड में 2019 में केवल एक बार सीरीज ड्रॉ की। 2021 में भी आॅस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
आॅस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरे
आॅस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने पांचवें दिन का खेल आगे बढ़ाया। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 140 रन की पार्टनरशिप हुई। वार्नर 60 रन बना कर पवेलियन लौटे। वार्नर के विकेट के दो ओवर बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 72 रन बना कर क्रिस वोक्स की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद स्टीवे स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 95 रन की मजबूत पार्टनरशिप हुई। ऐसा लग रहा था की आॅस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत लेगा।
ट्रेविस हेड 43 रन बना कर आउट हुए। उनके आउट होते ही टीम के विकेट गिरते ही चले गए। हेड के विकेट के बाद अगले ही ओवर में स्मिथ भी 54 रन बना कर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श 6 रन और मिचेल स्टार्स 0 रन बना कर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस भी 9 रन ही बना सके। एक छोर पर विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी डंटे रहे। टॉड मर्फी और एलेक्स कैरी के बीच 35 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टॉड मर्फी को आउट किया और फिर एलेक्स कैरी के रूप में आखिरी विकेट ले कर इंग्लैंड को मैच जिता दिया।
वोक्स ने दिलाई वापसी
आॅस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 140 रन की अटूट पार्टनरशिप हो चुकी थी। इसके बाद मार्क वुड ने नई बॉल से वार्नर और ख्वाजा के विकेट ले कर इंग्लैंड को वापसी दिलाई। इसके बाद उन्होंने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी चलता किया। दूसरे छोर से मोईन अली ने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और पेट कमिंस की विकेट ली। मार्क वुड ने मार्नस लबुशेन को आउट किया। अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी दो विकेट लिए।
चौथे दिन का खेल…
आॅस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की। टीम ने स्टंप्स तक बिना नुकसान के 135 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वार्नर 58 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 395 रन पर आॅलआउट हो गई और टीम ने आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का टारगेट दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड को गॉड आॅफ आॅनर दिया गया। ब्रॉड जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरे, उन्हें आॅस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के साथ दिन के खेल की शुरूआत की।
तीसरे दिन का खेल
टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 9 विकेट खो कर 389 रन बनाए, टीम ने आॅस्ट्रेलिया पर 377 रन की लीड बनाई। जेम्स एंडरसन 8 और स्टुअर्ट ब्रॉड 2 रन बना कर नाबाद रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास की घोषणा की। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।
दूसरे दिन आॅस्ट्रेलिया ने ले
ली थी 12 रन की बढ़त
वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 295 रनों पर आॅलआउट हो गई। इसके साथ ही आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त बना लिए थे। आॅस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हुए। निचले क्रम पर कप्तान पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं लंदन के द ओवल की पिच पर इंग्लिश पेसर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां 10 में से 8 विकेट पेसर्स ने चटकाए। दो विकेट पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट को मिले।
पहले दिन का खेल..
मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। बेन डकेट ने 41 रन, जैक क्रॉले 22 रन और जो रूट ने 5 रन बनाए। मोईन अली ने 34 रन बनाए और हैरी ब्रूक के साथ 111 रन की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक डटे रहे और 85 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो 4 रन ही बना सके। बॉलिंग आॅलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 रन स्कोर किए। मार्क वुड ने 28 रन बनाए। वुड और वोक्स के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। स्टुअर्ट ब्रॉड 7 रन बना कर आउट हुए। जेम्स एंडरसन 0 रन बना कर नाबाद रहे।
स्टार्क ने लिए 4 विकेट
आॅस्ट्रेलिया की ओर से पेसर मिचेल स्चार्क ने 4 विकेट झटके। स्टार्क ने स्टोक्स, ब्रूक, ब्रॉड और वोक्स को चलता किया। जोश हेजलवुड और स्पिनर टॉड मर्फी ने 2 विकेट लिए। वही, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने एक-एक सफलता मिली। क्रॉले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई।

ख्राताधारक को हीबताया जिम्मेदारअली-वोक्स ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट सीरीज 2-2 से ड्रॉ, आॅस्ट्रेलिया रखेगा ट्रॉफी Read More »

Steve Smith के आउट और नॉटआउट विवाद के बीच MCC ने जारी किया बड़ा बयान, बताया क्या है नियम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल स्टीव स्मिथ के रन-आउट विवाद के साथ समाप्त हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, रन-आउट को लेकर शुरू हुई चर्चा को बढ़ते देख मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

एशेज सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। स्मिथ के रन-आउट का मामला तब सामने आया जब 78वें ओवर में उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर शॉट खेला और डबल रन के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन वापस आते समय फील्डर जॉर्ज एलहम ने गेंद पकड़ी और विकेटकीपर बेयरस्टो की ओर फेंक दी, जिन्होंने बिना समय बर्बाद किए गिल्लियां उखाड़ दीं।

वहीं स्टीव स्मिथ ने भी बिना कोई देरी किए क्रीज पर डाइव लगा दी, जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया। अलग-अलग एंगल से जांच करने पर पता चला कि जब स्मिथ क्रीज से बाहर थे तब बेयरस्टो ने स्टंप्स पर गेंद मारी थी। एंगल देखकर इंग्लैंड की टीम जश्न मनाने लगी, जबकि स्मिथ बड़ी स्क्रीन पर निर्णय देखने के लिए रुक गए, जोकि ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे। नॉट-आउट का डिसीजन आने के बाद फैंस और कमेंटेटर हैरान रह गए।

Steve Smith के आउट और नॉटआउट विवाद के बीच MCC ने जारी किया बड़ा बयान, बताया क्या है नियम Read More »

Asia Cup: ‘कोहली-रोहित पर निर्भर नहीं भारत’, श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज ने इस खिलाड़ी को बताया ट्रम्प कार्ड

भारत सबसे पहले 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में खेलेगा। फिर वह विश्व कप की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी।भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगामी कुछ महीने बहुत कठिन होने वाले हैं। इस दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। रोहित शर्मा की टीम वनडे के दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और विश्व कप में उतरेगी। इस दौरान भारतीय कप्तान के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली से फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। संभवत: दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का यह आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में दोनों किसी भी हाल में इसे जीतना चाहेंगे। कहा जाता है रोहित और कोहली पर टीम इंडिया काफी ज्यादा निर्भर है, लेकिन श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास ऐसा नहीं मानते।

वास का मानना है कि भारत अपने स्टार बल्लेबाजों कोहली और रोहित पर निर्भर नहीं है क्योंकि कई अन्य युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें एशिया कप और विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों के लिए ‘ट्रम्प कार्ड’ माना जा सकता है। भारत सबसे पहले 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में खेलेगा। फिर वह विश्व कप की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं तुरुप का इक्का
श्रीलंका के लिए वनडे में 400 विकेट लेने वाले वास ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”अगर आप भारतीय टीम की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही तुरुप का इक्का नहीं हैं, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे कई युवा क्रिकेटर भी तुरुप का इक्का हैं। यशस्वी (यशस्वी जयसवाल) अच्छा खेल रहे हैं, गिल अच्छा खेल रहे हैं, भारत में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं। हर कोई प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है। जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो मुझे लगता है कि भारत हर समय विराट और रोहित पर निर्भर नहीं रहता है, दूसरों ने भी योगदान दिया है और अगर विराट और रोहित प्रदर्शन करते हैं तो ज्यादातर मैच भारत ही जीतेगा।”

बुमराह को लेकर वास ने कही बड़ी बात
वास लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम के गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के महत्व के बारे में बात की और कहा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो विश्व कप में भारत के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा। सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर चल रहे बुमराह रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं।

वास ने बुमराह की वापसी पर कहा, ”यह आसान नहीं होगा लेकिन हम जानते हैं कि जसप्रीत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, वह एक बहुत ही निरंतर खिलाड़ी हैं। भारत वास्तव में उनकी चाहता है। हालांकि, यह रिहैबिलिटेशन और चोट पर भी होता है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ट्रेनर और फिजियो उसे फिट करने के लिए एक टीम में काम कर रहे हैं। अगर वह फिट हो जाते हैं, तो विश्व कप में भारत तो बहुत फायदा होगा।”

Asia Cup: ‘कोहली-रोहित पर निर्भर नहीं भारत’, श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज ने इस खिलाड़ी को बताया ट्रम्प कार्ड Read More »

Video: धोनी का बाइक कलेक्शन देख हैरान रह गए वेंकटेश प्रसाद, कहा- दीवानगी के बिना यह नहीं हो सकता

वेंकटेश प्रसाद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके साथ धोनी और पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी भी दिख रहे हैं। इसे साक्षी धोनी ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में धोनी का विशाल बाइक कलेक्शन दिख रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाइक और कार के शौकीन हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। अक्सर बाइक के प्रति धोनी का प्रेम सामने आता रहता है। रांची में धोनी के घर (कैलाशपति) में एक बहुत बड़ा गैराज है, जहां वह अपनी सारी गाड़ियां पार्क करते हैं। इस गैराज की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने इस गैराज का वीडियो शेयर किया है। 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद हाल ही में अपने साथी और पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के साथ धोनी से रांची में उनके घर पर मिले थे। इस दौरान उन्होंने धोनी का गैराज भी देखा और इसे देखकर हैरान रह गए। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रसाद और जोशी को धोनी के गैराज में बाइक का विशाल संग्रह देखकर हैरान रह जाते हैं। इस वीडियो में प्रसाद कहते हैं कि यह एक बाइक शोरूम भी हो सकता है।

ट्विटर पर धोनी को टैग करते हुए, प्रसाद ने लिखा, “मैंने किसी व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है। महेंद्र सिंह धोनी का यह गजब का (बाइक) कलेक्शन है और वह खुद घजब के व्यक्ति हैं। एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति। यह उनकी बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है।” उनके रांची स्थित घर में। उस व्यक्ति और उसके जुनून से मैं अभिभूत हूं।”

वेंकटेश प्रसाद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे धोनी की पत्नी साक्षी ने रिकॉर्ड किया है और वह उनसे पूछती हैं, “माही क्यों?” धोनी, एक आम पति की तरह, जवाब देते हैं, “क्योंकि घर के अंदर पहले ही आपने हर जगह पर कब्जा जमा लिया, मुझे अपना कुछ चाहिए था, यही एकमात्र चीज है जिसकी आपने अनुमति दी थी, वह भी आप बैडमिंटन कोर्ट के बाद चाहती थीं, मैंने कहा नहीं, यह बैडमिंटन कोर्ट से पहले होगा।”

धोनी के जवाब से साक्षी खिलखिलाकर हंसने लगती हैं और प्रसाद और जोशी दोनों आश्चर्यचकित होकर इधर-उधर देखते रहते हैं और कहते हैं, “ऐसा कुछ करने के लिए किसी में बहुत जुनून होना चाहिए, जब तक कोई पागल न हो, तब तक ऐसा नहीं हो सकता”। इस वीडियो में धोनी की एसयूवी, विंटेज और सुपरबाइक्स के विशाल संग्रह के अलावा उनके एक दोस्त को भी देखा जा सकता है, जो धोनी के महान क्रिकेटर बनने से पहले ही उनके अच्छे दोस्त बन गए थे।

Video: धोनी का बाइक कलेक्शन देख हैरान रह गए वेंकटेश प्रसाद, कहा- दीवानगी के बिना यह नहीं हो सकता Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights