इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल स्टीव स्मिथ के रन-आउट विवाद के साथ समाप्त हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, रन-आउट को लेकर शुरू हुई चर्चा को बढ़ते देख मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
एशेज सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। स्मिथ के रन-आउट का मामला तब सामने आया जब 78वें ओवर में उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर शॉट खेला और डबल रन के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन वापस आते समय फील्डर जॉर्ज एलहम ने गेंद पकड़ी और विकेटकीपर बेयरस्टो की ओर फेंक दी, जिन्होंने बिना समय बर्बाद किए गिल्लियां उखाड़ दीं।
वहीं स्टीव स्मिथ ने भी बिना कोई देरी किए क्रीज पर डाइव लगा दी, जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया। अलग-अलग एंगल से जांच करने पर पता चला कि जब स्मिथ क्रीज से बाहर थे तब बेयरस्टो ने स्टंप्स पर गेंद मारी थी। एंगल देखकर इंग्लैंड की टीम जश्न मनाने लगी, जबकि स्मिथ बड़ी स्क्रीन पर निर्णय देखने के लिए रुक गए, जोकि ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे। नॉट-आउट का डिसीजन आने के बाद फैंस और कमेंटेटर हैरान रह गए।