Hindustanmailnews

क्रिकेट

Asia Cup: हरभजन सिंह ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन बाहर

Harbhajan Singh picks Indian Team: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी फिट होकर वापस मैदान पर लौटने के लिए तैयार हो रहे हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने तीन स्पिनरों को चुना है।

हालांकि बीसीसीआई ने फ़िलहाल टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। बोर्ड अभी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस देख रहा है। बुमराह आयरलैंड दौरे पर कैसा महसूस करते हैं, उस आधार पर टीम की घोषणा हो सकती है। भज्जी ने अपनी टीम में 15 नामों का चयन किया है।

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम के बारे में बताया। केएल राहुल को टीम में चुनते हुए उन्होंने कहा कि राहुल एक साबित खिलाड़ी हैं। अगर आप उनको वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं, तो अभी एशिया कप की टी में भी चुनना चाहिए। भज्जी की टी में चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है।

ओपन करने के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का नाम शामिल किया गया है। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। विंडीज दौरे पर चमकने वाले तिलक वर्मा को भी हरभजन सिंह ने अपनी टीम में शामिल किया है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविन्द्र जडेजा का नाम शामिल है।

Asia Cup: हरभजन सिंह ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन बाहर Read More »

आयरलैंड से अब तक सभी सीरीज जीतता रहा है भारत…..

भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक दो बार टी-20 सीरीज खेली गई है और दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली है।
सूर्यकुमार भारत के टॉप स्कोरर
साल 2023 में टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे हैं। सूर्या ने 11 मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 433 रन बनाए हैं। उनके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है। उन्होंने 304 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में 15 विकेट साथ अर्शदीप सिंह पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं।
स्टर्लिंग और अडायर पर आयरलैंड की जिम्मेदारी
एंड्रयू बालबर्नी के बाद आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग को टी-20 टीम की कमान दी है। साल 2023 में आयरलैंड से पॉल स्टर्लिंग ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैच में 216 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मार्क अडायर ने इस साल सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों का ओवरआॅल टी-20 क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले गए। हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 28 जून 2022 को डबलिन में ही खेला गया था। इसे भारत ने 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले आयरलैंड में ही खेले गए हैं। डबलिन में शुक्रवार को बारिश की 92% आशंका है। बादल भी छाए रहने की संभावना है।

पहले दो टी-20 मैच के पूरे टिकट बिके
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले और दूसरे मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, आयरलैंड और भारत के बीच पहले और दूसरे मेंस टी-20 इंटरनेशनल मैचों की पूरी टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि तीसरे मैच के टिकटों की खरीददारी भी तेजी से जारी है। सभी मैच द विलेज मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जिसकी क्षमता 11,500 है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत आज से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।

आयरलैंड से अब तक सभी सीरीज जीतता रहा है भारत….. Read More »

‘इनकम टैक्स का चक्कर बाबू भैया’, कोहली ने अपनी कमाई को बताया फेक तो लोगों ने लिए मजे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कोहली अपनी फिटनेस और क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी कोहली के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं।

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रुपये लेते हैं। लेकिन इस खबर को विराट कोहली ने अब पूरी तरह से नकार दिया है। कोहली के मुताबिक उन्हें एक इंस्टा पोस्ट के लिए इतने पैसे नहीं दिए जाते हैं। कोहली ने मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों को गलत करार दिया है।

कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं। विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में कोहली के अलावा रोनाल्डो और दूसरी बड़ी हस्तियों की भी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का जिक्र किया गया था।

विराट कोहली का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कोहली को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि इनकम टैक्स का चक्कर बाबू भैया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा जब इतना बता ही दिया तो सच में कितने पैसे मिलते हैं वो भी बोल देते। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कोहली अब पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला 2 सितंबर को खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे।

‘इनकम टैक्स का चक्कर बाबू भैया’, कोहली ने अपनी कमाई को बताया फेक तो लोगों ने लिए मजे Read More »

करो या मरो वाले मैच में भारत की एकतरफा जीत, सूर्यकुमार-तिलक ने किया कमाल

भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में दमदार वापसी की है। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 2-1 के स्कोर के साथ सीरीज अपने नाम करने से एक जीत दूर है। यह सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच भी अपने नाम करने होंगे।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। यह इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, भारत ने सिर्फ 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए और मैच आसानी से अपने नाम किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 और तिलक वर्मा ने 49 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और पॉवेल ने 40 रन बनाए। अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की पारी में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। शुरुआती दो ओवर में हार्दिक और अर्शदीप ने सिर्फ नौ रन दिए। इसके बाद किंग और मेयर्स ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हाथ खोले और पावरप्ले में इन दोनों ने मिलकर 38 रन बनाए। अगले ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन हो गया। मेयर्स और किंग ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। मेयर्स 20 गेंद में 25 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हुए।
तीसरे नंबर पर आए जॉनसन चार्ल्स स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। उन्होंने एक छक्का और एक चौका जरूर लगाया, लेकिन लय में नहीं थे। 12 रन के स्कोर पर कुलदीप ने उन्हें आउट किया। शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, 12 गेंद में 20 रन बनाने के बाद वह कुलदीप के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। इसी ओवर में कुलदीप ने ब्रेंडन किंग को भी आउट किया और वेस्टइंडीज का स्कोर 106/4 हो गया। किंग ने 42 रन बनाए। यहां से वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। हेटमायर भी आठ गेंद में नौ रन बनाकर मुकेश कुमार के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए।
फिर महंगा पड़ा 19वां ओवर
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 131/5 था, लेकिन 19वें ओवर में अर्शदीप ने 17 रन लुटा दिए। रोवमन पॉवेल ने उनकी जमकर धुनाई की। मुकेश कुमार के 20वें ओवर में भी 11 रन बने और वेस्टइंडीज की टीम पांच विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रही। कप्तान पॉवेल 19 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। यह इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने टी20 में अपने 50 विकेट भी पूरे किए और सबसे कम गेंद और मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उनके अलावा अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

करो या मरो वाले मैच में भारत की एकतरफा जीत, सूर्यकुमार-तिलक ने किया कमाल Read More »

भारत के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौकाहारे तो विंडीज से 6 साल बाद टी-20 सीरीज गंवाएंगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। विंडीज की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। भारत को यह सीरीज बचाने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर भारत हारता है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज पहली बार हारेगा।
भारत के ओपनर फेल
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर्स टी-20 सीरीज में फीके रहे। गिल और ईशान दोनों टी-20 में शुरुआती ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 2 मैच में 33 और शुभमन गिल 2 मैच में 10 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अब करो या मरो मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी अपना जादू नहीं दिखा सके हैं। मिडिल आॅर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच प्रेशर से भरा होगा। सैमसन अब तक 2 मैच में 19 रन ही बना सके हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव चोटिल हैं। दूसरे टी-20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला था। युजवेंद्र चहल ने 2 मैच में 4 विकेट ले कर शानदार प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज का मिडिल आॅर्डर मजबूत
वेस्टइंडीज की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से पहले ही टी-20 के रंग में नजर आ रही है। टीम ने पहले टी-20 आसानी से जीते। वेस्टइंडीज के मिडिल आॅर्डर ने पहली 2 जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी टीम को जीत दिलाई। फास्ट बॉलर रोमारियो शेफर्ड ने भी शानदार गेंदबाजी की है।
आईपीएल में कमाल करने वाले काइल मेयर्स अपनी नेशनल टीम के लिए अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए। वनडे सीरीज के बाद उन्होंने पहले दो टी20 में भी 1 और 15 रन बनाए। उन्हें अपना गेम मजबूत करना होगा।

भारत के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौकाहारे तो विंडीज से 6 साल बाद टी-20 सीरीज गंवाएंगे Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights