Hindustanmailnews

आयरलैंड से अब तक सभी सीरीज जीतता रहा है भारत…..

भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक दो बार टी-20 सीरीज खेली गई है और दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली है।
सूर्यकुमार भारत के टॉप स्कोरर
साल 2023 में टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे हैं। सूर्या ने 11 मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 433 रन बनाए हैं। उनके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है। उन्होंने 304 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में 15 विकेट साथ अर्शदीप सिंह पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं।
स्टर्लिंग और अडायर पर आयरलैंड की जिम्मेदारी
एंड्रयू बालबर्नी के बाद आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग को टी-20 टीम की कमान दी है। साल 2023 में आयरलैंड से पॉल स्टर्लिंग ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैच में 216 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मार्क अडायर ने इस साल सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों का ओवरआॅल टी-20 क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले गए। हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 28 जून 2022 को डबलिन में ही खेला गया था। इसे भारत ने 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले आयरलैंड में ही खेले गए हैं। डबलिन में शुक्रवार को बारिश की 92% आशंका है। बादल भी छाए रहने की संभावना है।

पहले दो टी-20 मैच के पूरे टिकट बिके
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले और दूसरे मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, आयरलैंड और भारत के बीच पहले और दूसरे मेंस टी-20 इंटरनेशनल मैचों की पूरी टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि तीसरे मैच के टिकटों की खरीददारी भी तेजी से जारी है। सभी मैच द विलेज मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जिसकी क्षमता 11,500 है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत आज से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights