रेकी के लिए ड्रोन का उपयोग करते थे आतंकी….
हिंदुस्तान मेल, भोपाल। सिमी, जेएमबी और पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) के बाद अब प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियां मध्य प्रदेश में सामने आई हैं। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने 11 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया, जिनमें 10 को भोपाल और एक को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। भोपाल में पकड़े गए आरोपियों से संबंधित पांच लोगों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें भोपाल लाया जा रहा है।
एटीएस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने लक्ष्य और क्षेत्र की रेकी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करते थे। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी मात्रा में उपकरण, देशविरोधी एवं जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य एवं सामग्री और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर को पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। इसका उद्देश्य लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को मंगलवार शाम भोपाल जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एटीएस ने पूछताछ के लिए उन्हें 19 मई तक रिमांड पर लिया है।
एटीएस ने इन्हें किया गिरफ्तार : भोपाल से यासिर खान, सैयद सामी रिजवी, शाहरुख, मिस्बाह, शाहिद, सैयद दानिश अली, मेहराज, खालिद हसन, वसीम खान व मो. आलम को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अब्दुल करीम को छिंदवाड़ा से पकड़ा गया। हैदराबाद से मो. सलीम, अब्दुर्रहमान, मो. अब्बास अली, शेख जुनैद और मो. हमीद को दबोचा गया। पेज 2 भी देखें।
रेकी के लिए ड्रोन का उपयोग करते थे आतंकी…. Read More »




