Hindustanmailnews

इंदौर

कथा कराइए.. मच्छर भगाइए

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। शहर में मच्छरों की भरमार की ही वजह है कि अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ ही क्लिनिक पर इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लगी रहती है। सात बार नंबर वन का खिताब जीत चुके नगर निगम के अमले को लगता ही नहीं कि इस परेशानी से निजात दिलाना उसका दायित्व है। मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग मशीनें भी हैं, लेकिन इन मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अभी लोगों को इस मशीन के दर्शन हुए भी तो पाटनीपुरा में चल रही कथा में मच्छर भगाने के दौरान। लोगों में यही प्रतिक्रिया थी कि अपने इलाके में मच्छरों से राहत के लिए कथा ही कराना पड़ेगी। फोटो : प्रमोद जैन.

कथा कराइए.. मच्छर भगाइए Read More »

लोन की राशि को भुगतान से मिली बता सरकार को टैक्स भी दे दिया

इंदौर। शहर में हाल ही में हुए एक दिलचस्प मामले में एक व्यापारी ने लोन के पैसों को जीएसटी पोर्टल की मदद से बेचे गए माल का भुगतान मिलना बता दिया। उसने उस राशि में से टैक्स का हिस्सा सरकार को भी दे दिया और टैक्स क्रेडिट लोन देने वाले को पास आॅन कर दी। लोन देने वाले ने भी बिना देखे इनपुट टैक्स क्रेडिट ले ली। अब वह अपने ही लोन के पैसे वापस पाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। जीएसटी पोर्टल से हो रही ऐसी धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित व्यापारी ने विभाग से की है। मामला इंदौर के एक होटल व्यवसायी का है, जिसने एक व्यापारी को 3 लाख का लोन दिया था। लोन लेने वाले ने जीएसटी पोर्टल पर 2.92 लाख का माल खरीदने और उसका भुगतान प्राप्त होना दर्शा दिया और होटल के नाम पर बिल बना कर पोर्टल पर चढ़ा दिया। व्यापारी ने 18 हजार का जीएसटी भरना भी दशार्या और इनपुट टैक्स क्रेडिट भी होटल व्यवसाई को पास आॅन कर दी। होटल व्यवसाई ने अनजाने में ये इनपुट टैक्स क्रेडिट को क्लेम भी कर लिया। जब लोन लेने वाले ने रकम लौटाने से मना कर दिया तो मामला कोर्ट जा पहुंचा।
खरीदी के बाद वापसी दिखा क्रेडिट नोट जारी किया
अन्य मामले में एक कंपनी ने सप्लायर को भुगतान किया और आईटीसी भी ले ली। कुछ दिन बाद सप्लायर ने माल वापस किया जाना दिखाते हुए जीएसटी पोर्टल पर क्रेडिट नोट जारी कर दिया।

लोन की राशि को भुगतान से मिली बता सरकार को टैक्स भी दे दिया Read More »

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन वर्ल्ड वेटलैंड डे कार्यक्रम में शामिल हुए

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्ल्ड वेटलैंड डे और इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित अटल परिसर हॉल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। रामसर साइट सिरपुर में मुख्यमंत्री की अगवानी नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय विधायकों सहित पूर्व महापौर और भाजपा नेताओंं नेकी। कार्यक्रम में देश के सभी राज्य वेटलैंड अथॉरिटी के अधिकारी, साइंटिस्ट्स तथा देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन वर्ल्ड वेटलैंड डे कार्यक्रम में शामिल हुए Read More »

हनीट्रैप मामले में सुनवाई: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पेन ड्राइव कैसे पहुंची… जवाब नहीं दे पाई रकळ

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
इंदौर के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सोमवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। दोपहर 1.40 बजे सरकारी वकील और पुलिस पहुंची। रकळ के नए चीफ आदर्श कटियार के ​​​​​​कोयंबटूर में ट्रेनिंग पर होने से पूर्व सीएम कमलनाथ के पेन ड्राइव वाले बयान से जुड़ा जवाब पेश​ नहीं हो सका। अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। सरकारी वकील अ​भिजीत सिंह राठौर ने कहा कि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सपोर्ट नहीं कर रहे हैं, साथ ही नए चीफ कढर कटियार को पदभार संभाले आठ ही दिन हुए हैं। उनसे डिटेल मार्गदर्शन लेकर कमलनाथ के संबंध में जवाब पेश किया जाएगा।
दरअसल, 21 मई 2021 को पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव है। इस पर कोर्ट में आपत्ति लेते हुए आरोपियों में से एक ने पूछा था कि उनके पास पेन ड्राइव और सीडी कहां से आई, किसने दी, इसका खुलासा होना चाहिए।
कमलनाथ से दोनों चीज जब्त करने के लिए एसआईटी ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद कमलनाथ ने नया बयान दिया था कि उन्होंने सिर्फ 29 सेकेंड की क्लिप देखी है, वहीं नवंबर-2023 में एसआईटी ने अपने जवाब में कहा था कि एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी रिटायर हो चुके हैं। नए चीफ बनने के बाद ही इस पर जवाब दाखिल आना था, फिलहाल टल गया है।
3 में से दो मामले में जवाब लेकर आई पुलिस- मामले में दूसरे आवेदन पर भी पुलिस को जवाब देना था। आरोपी रूपा अहिरवाल ने आवेदन किया था कि उसे उसका मोबाइल लौटाया जाए। एसआईटी के वकील अभिजीतसिंह राठौर ने बताया आरोपी रूपा का मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य हैं। इसे वापस नहीं किया जा सकता।
हनी ट्रैप केस में आठ आरोपी, 6 महिलाएं- बता दें 17 सितंबर, 2019 में हनी ट्रैप मामला सामने आया था। नगर निगम इंदौर के तत्कालीन चीफ इंजीनियर हरभजन सिंह को कुछ युवतियों ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया था। 3 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, इसकी पलासिया पुलिस थाने में शिकायत की थी।
पुलिस ने 6 महिलाओं समेत आठ को आरोपी बनाया। आरती, मोनिका, श्वेता (पति विजय), श्वेता (पति स्वप्निल), बरखा को गिरफ्तार कर कोर्ट ने जेल भेज दिया था। इनके अलावा गाड़ी ड्राइवर ओमप्रकाश कोरी को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में सभी की जमानत हो गई थी। इस केस में अभिषेक ठाकुर, रूपा भी आरोपी हैं।

हनीट्रैप मामले में सुनवाई: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पेन ड्राइव कैसे पहुंची… जवाब नहीं दे पाई रकळ Read More »

लेफ्ट टर्न हुआ सुगम…बाधक बने पेड़ का ट्रांसप्लांटलेफ्ट टर्न हुआ सुगम…

इंदौर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन के साथ ही नगर निगम द्वारा भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में निगम द्वारा बाणगंगा ब्रिज के पास लेफ्ट टर्न में बाधक बने पेड़ को ट्रांसप्लांट किया गया। पेड़ की वजह से रेलवे क्रॉसिंग के पास यातायात बाधित होता था। पेड़ हटने से लेफ्ट टर्न चौड़ा होने के साथ ही यातायात भी सुगम हो सकेगा।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। बाणगंगा ब्रिज के पास तथा लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के आगे स्थित रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ने वाले मार्ग के लेफ्ट टर्न पर स्थित बड़े एवं पुराने पेड़ को जेसीबी एवं अन्य उपकरणों के माध्यम से ट्रांसप्लांट किया गया। बाण गंगा ब्रिज के आगे रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ने वाले मार्ग पर ज्यादातर समय जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। इस संबंध में पूर्व में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बाणगंगा एवं सांवेर रोड सेक्टर के विभिन्न उद्योगपतियों एवं नागरिकों द्वारा भेंटकर इस क्षेत्र में यातायात एवं जाम की स्थिति के संबंध से अवगत कराया गया था। मामले में मंत्री विजयवर्गीय द्वारा निगम जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर से इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे।
प्रभारी राठौर ने बताया कि लेफ्ट टर्न में बाधा बने विशाल पेड़ को शिफ्ट करने के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में लेफ्ट टर्न पर स्थित पेड़ को जेसीबी एवं डंपर के माध्यम से ट्रांसप्लांट करने की कार्रवाई की गई। उक्त पेड़ के शिफ्ट होने से मार्ग का यातायात व्यवस्थित होगा एवं बार-बार लगने वाले जाम से भी नागरिकों को निजात मिलेगी।

लेफ्ट टर्न हुआ सुगम…बाधक बने पेड़ का ट्रांसप्लांटलेफ्ट टर्न हुआ सुगम… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights