इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्ल्ड वेटलैंड डे और इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित अटल परिसर हॉल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। रामसर साइट सिरपुर में मुख्यमंत्री की अगवानी नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय विधायकों सहित पूर्व महापौर और भाजपा नेताओंं नेकी। कार्यक्रम में देश के सभी राज्य वेटलैंड अथॉरिटी के अधिकारी, साइंटिस्ट्स तथा देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे।