Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

70 प्रतिशत ट्रेनों में डेढ़ महीने तक की वेटिंग, परेशानियों से गुजर रहे यात्री

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है… भोपाल से अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनों वेटिंग चल रही है। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं हैं, उनमें भी भारी वेटिंग चल रही है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे, जम्मू, पंजाब और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में अधिकतम 2 महीनों तक की वेटिंग चल रही है और यही स्थिति स्पेशल ट्रेनों की भी है। ऐसे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार भोपाल और मध्य प्रदेश के स्टेशनों से करीब 32 से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी, यह वह ट्रेनें हैं जो मध्य प्रदेश के करीब 50 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों की हालत की बात की जाए तो इसमें भी 70 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों में डेढ़ से दो महीने की वेटिंग चल रही है। वहीं, आरकेएमपी से रीवा जाने वाली स्पेशल ट्रेन में पांच दिन बाद सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं।
पुणे-गोरखपुर के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- यह विषेष गाड़ी 28 जून तक तक प्रत्येक शुक्रवार और 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)-यह विषेष गाड़ी 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दौंड छोर लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गौंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
एलटीटी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य 29 जून तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01123 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01124 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी (13 ट्रिप) – यह विषेष गाड़ी 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : ट्रेन दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।
रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02185/02186 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई (प्रत्येक रविवार ) को रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 29 जुलाई (प्रत्येक सोमवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से और गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से चलाई जाएगी।
इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मानसी, बेगुसराय, बरौनी,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

70 प्रतिशत ट्रेनों में डेढ़ महीने तक की वेटिंग, परेशानियों से गुजर रहे यात्री Read More »

ए और बी फॉर्म पर मायावती के फर्जी साइन करके बने बसपा उम्मीदवार

आंवला लोकसभा सीट से खुद को बसपा बताकर फर्जी नामांकन-पत्र भरने वाले सत्यवीर सिंह और सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला बसपा के अधिकृत प्रत्याशी आबिद अली की शिकायत पर दर्ज हुआ।
शिकायत में अली ने बताया- उन्हें बसपा ने अधिकृत प्रत्याशी तय किया। फॉर्म-ए और बी जारी किया, जबकि शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सत्यवीर सिंह ने भी खुद को आंवला लोकसभा सीट से बसपा का प्रत्याशी बताया है। पुलिस जांच हुई। पता चला सत्यवीर सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फॉर्म ए और फॉर्म बी को सिंबल अथॉरिटी के रूप में अपने नामांकन-पत्र के साथ लगाया था। इन फॉर्म पर बसपा सुप्रीमो मायावती के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए थे। मामला मायावती तक पहुंचा। उन्होेंने सिंबल को लेकर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार से बात की। आबिद अली को अधिकृत उम्मीदवार बताया। अली का फॉर्म जांच में सही पाया गया, जबकि सत्यवीर सिंह का फर्जी। पूरे मामले में सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का नाम सामने आया। आरोप है कि मौर्य के इशारे पर ही सिंह बसपा के फर्जी प्रत्याशी बने। फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और साजिश रचने में मौर्य शामिल थे, इसीलिए दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 125 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ए और बी फॉर्म पर मायावती के फर्जी साइन करके बने बसपा उम्मीदवार Read More »

आईपीएल मैच के बीच गोल्डन टेंपल पहुंचीं नीता अंबानी

अमृतसर। चंडीगढ़ के मोहाली स्टेडियम में चल रहे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स 11 के बीच चल रहे मैच के दौरान नीता अंबानी अचानक अमृतसर पहुंच गईं। यहां नीता अंबानी ने गोल्डन टेंपल का रुख किया और अपनी टीम के लिए दुआ मांगी। ये पहली बार नहीं है, बीते कढछ सीजन में भी चंडीगढ़ में मैच को बीच में छोड़ नीता अमृतसर पहुंच गई थी। नीता अंबानी जीन्स व वाइट टीशर्ट में पहुंची, वहीं उन्होंने अपना सिर ढंकने के लिए पिंक रंग की चुन्नी ले रखी थी। नीता अंबानी के आने की सूचना के बाद गोल्डन टेंपल टॉस्क फोर्स को भी अलर्ट किया गया। नीता अंबानी की पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा उन्हें टास्क फोर्स ने भी सुरक्षा मुहैया करवाई।

आईपीएल मैच के बीच गोल्डन टेंपल पहुंचीं नीता अंबानी Read More »

12 साल के कॅरियर में आलिया ने दी 12 हिट फिल्में

अभिनेत्री आलिया भट्ट टाइम मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल हो गई हैं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, #टाइम100 का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके दयालु शब्दों के लिए सबसे प्यारे #टॉमहार्पर को धन्यवाद। ध्यान रहे कि 12 साल के कॅरियर में आलिया ने 12 हिट फिल्में दी हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च, 1993 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता महेश भट्ट जाने-माने फिल्ममेकर और मां सोनी राजदान बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। सोनी महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं। पूजा भट्ट आलिया की सौतेली बहन हैं। आलिया ने 2012 में ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ से डेब्यू किया। 2014 में फिल्म हाईवे में काम किया। इसके बाद आलिया ने 2 स्टेट्स, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जैसी फिल्में कीं और धीरे-धीरे यंग जनरेशन फैंस की फेवरेट बन गईं। 2021 में आलिया के कॅरियर के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक गेम चेंजर मूवी साबित हुई। क्यूट सी दिखने वाली आलिया भट्ट को एक खतरनाक लेडी डॉन के किरदार में सोचना मुश्किल था। आलिया ने कमाल कर दिखाया और वो कामयाबी की नई बुलंदी पर पहुंच गईं। फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। आलिया ने 2023 में हर्ट आॅफ स्टोन से हॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म के डायरेक्टर टॉम हार्पर ने टाइम मैगजीन में आलिया के बारे में कहा कि वे दुनिया की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं।

12 साल के कॅरियर में आलिया ने दी 12 हिट फिल्में Read More »

चौराहा को बनाया पार्किंग जिम्मेदारों की आंख बंद

शहर के यातायात को सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार के अभियानों की कवायद यातायात पुलिस और प्रशासन द्वारा की जाती है। इसके बावजूद यातायात व्यवस्था में कोई खास सुधार दर्ज नहीं किया गया है। शुक्रवार शाम को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर इंफिनिटी बिल्डिंग में कोई आयोजन था। इस आयोजन में आए लोगों ने चौराहे पर बाइक खड़ी कर दी। जिसके चलते ट्रैफिक जाम होने लगा। सर्विस रोड पर पहले से ही कई वाहन खड़े थे जिसके चलते यातायात काफी बाधित रहा। यहां आए दिन इस प्रकार की समस्या रहती है।

आयोजक की गलती
यातायात पुलिस और नगर निगम द्वारा वहां खड़े वाहनों के चालान काटे गए। अजय कुमार यादव ने बताया की इंफिनिटी के आॅर्गनाइजर की गलती हैं। गार्ड बाहर बैठा है, उसके बावजूद लोग गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। उनको मना करना चाहिए कि पार्किंग स्थान पर गाड़ी को पार्क करें।

चौराहा को बनाया पार्किंग जिम्मेदारों की आंख बंद Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights