Hindustanmailnews

ए और बी फॉर्म पर मायावती के फर्जी साइन करके बने बसपा उम्मीदवार

आंवला लोकसभा सीट से खुद को बसपा बताकर फर्जी नामांकन-पत्र भरने वाले सत्यवीर सिंह और सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला बसपा के अधिकृत प्रत्याशी आबिद अली की शिकायत पर दर्ज हुआ।
शिकायत में अली ने बताया- उन्हें बसपा ने अधिकृत प्रत्याशी तय किया। फॉर्म-ए और बी जारी किया, जबकि शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सत्यवीर सिंह ने भी खुद को आंवला लोकसभा सीट से बसपा का प्रत्याशी बताया है। पुलिस जांच हुई। पता चला सत्यवीर सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फॉर्म ए और फॉर्म बी को सिंबल अथॉरिटी के रूप में अपने नामांकन-पत्र के साथ लगाया था। इन फॉर्म पर बसपा सुप्रीमो मायावती के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए थे। मामला मायावती तक पहुंचा। उन्होेंने सिंबल को लेकर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार से बात की। आबिद अली को अधिकृत उम्मीदवार बताया। अली का फॉर्म जांच में सही पाया गया, जबकि सत्यवीर सिंह का फर्जी। पूरे मामले में सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का नाम सामने आया। आरोप है कि मौर्य के इशारे पर ही सिंह बसपा के फर्जी प्रत्याशी बने। फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और साजिश रचने में मौर्य शामिल थे, इसीलिए दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 125 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights