Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

HINDUSTAN MAIL BREAKING Prakash Singh Badal Passed Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का न‍िधन, मोहाली के अस्‍पताल में ली अंत‍िम सांस

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मंगलवार को न‍िधन हो गया। प्रकाश स‍िंह बादल काफी समय से मोहाली के अस्‍पताल में भर्ती थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मंगलवार को न‍िधन हो गया। प्रकाश स‍िंह बादल काफी समय से मोहाली के अस्‍पताल में भर्ती थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

95 साल के प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य में सोमवार को हल्का सुधार हुआ था। लेक‍िन मंगलवार रात उनकी सांसे थम गईं। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

HINDUSTAN MAIL BREAKING Prakash Singh Badal Passed Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का न‍िधन, मोहाली के अस्‍पताल में ली अंत‍िम सांस Read More »

Sudan Conflict: सूडान में फंसे भारतीयों का कवच बना ‘ऑपरेशन कावेरी’, INS सुमेधा में सवार होकर 278 लोगों का जत्‍था जेद्दाह रवाना

Sudan Conflict Operation Kaveri: सूडान में चल रहा गृह युद्ध थमता नहीं द‍िख रहा है. ऐसे में सूडान में फंसे अपने भारतीय नागर‍िकों को सकुशल वापसी के ल‍िए भारत पूरे जोर शोर से जुटा है. भारत ने ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान में फंसे लोगों के पहले जत्‍थे को रवाना क‍िया है. पहले जत्‍थे में 278 लोग हैं जोक‍ि सूडान पोर्ट से जेद्दाह के ल‍िए आईएनएस सुमेधा में सवार होकर रवाना हो गए हैं.

सूडान (Sudan Conflict) में चल रहा सेना और अर्द्धसैन‍िक बलों का संघर्ष फ‍िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भारत सूडान में फंसे अपने नागर‍िकों की सकुशल वापसी में जुटा है. म‍िस्र, फ्रांस और दूसरे देशों की मदद से इन सभी फंसे हुए यात्र‍ियों को न‍िकालने के काम में जुटा है. फ्रांस ने भी हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत कुछ भारतीय नागरिकों समेत 28 देशों के स‍िट‍ीजंस को सकुशल बाहर निकालाने काम क‍िया है. वहीं अब भारत ने भी ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत सूडान में फंसे लोगों के पहले जत्‍थे को रवाना क‍िया है. पहले जत्‍थे में 278 लोग हैं जोक‍ि सूडान पोर्ट से जेद्दाह (Jeddah) के ल‍िए आईएनएस सुमेधा (INS Sumedha) में सवार होकर रवाना हो गए हैं…

भारत के व‍िदेश मंत्रालय के आध‍िकार‍िक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी गई क‍ि आईएनएस सुमेधा से 278 लोगों को सूडान पोर्ट से जेद्दाह के ल‍िए रवाना कर द‍िया गया है. यह सभी भारतीय सूडान में फंसे हुए थे.

बताते चलें क‍ि सूडान के स‍िव‍िल वॉर में अब तक 413 से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 3,551 से ज्‍यादा लोग इस संघर्ष में घायल हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी सभी आंकड़ों की पुष्‍ट‍ि की है. इस संघर्ष में कम से कम 9 बच्चों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की सूचना भी मिली है. ऐसे में यहां पर फंसे भारतीय नागर‍िकों को सुरक्ष‍ित न‍िकालने की योजना बनाई गई है.

Sudan Conflict: सूडान में फंसे भारतीयों का कवच बना ‘ऑपरेशन कावेरी’, INS सुमेधा में सवार होकर 278 लोगों का जत्‍था जेद्दाह रवाना Read More »

महाकाल मंदिर में भक्तों से ठगी के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश

मंदिर में अधिकृत पंडों को ही देंगे प्रवेश

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक खबर सामने आई थी जिसमें बाबा महाकाल के दर्शन करने और भस्म आरती में शामिल होने आए भक्तों के साथ ठगी की गई। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सख्त कार्यवाई करते हुए अधिकृत पंडे पुजारी तथा उनके प्रतिनिधियों को ही मंदिर में प्रवेश देने के निदेश दिए।
इतना ही नहीं निर्देश के बाद मंदिर में अनाधिकृत पंडे पुजारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए अब मंदिर प्रशासन ने भी अधिकृत पुजारी और पुरोहितों के पहचान पत्र बना कर तैयार कर लिए हैं। अब जल्द ही इन सभी की पहचान पत्र का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी प्रशासक संदीप कुमार सोनी द्वारा दी गई है।
कार्ड धारी पुजारियों को ही मिलेगा प्रवेश – सहायक प्रशासक ने अपनी टीम के साथ मंदिर जाकर सभी पुजारी और पुरोहित को इसकी जानकारी। साथ ही अनाधिकृत लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी। साथ ही ये भी बताया गया कि आने वाले समय में मंदिर में सिर्फ वही लोग प्रवेश कर सकते हैं, जिनके पास अधिकृत कार्ड रहेंगे। उसके अलावा कोई भी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। वहीं भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उनके ऊपर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ये भी बताया गया है कि सभी पंडे पुजारी को मंदिर के नियमों का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

महाकाल मंदिर में भक्तों से ठगी के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश Read More »

मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन पर कही अपनी बात…युवराज ने बताया जब सचिन नाराज हों तो क्या करें

मुंबई, एजेंसी। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन इस खेल में उनका प्रभाव आज भी कायम है। उनके कई रिकॉर्ड्स आज भी किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ने काफी मुश्किल हैं। क्रिकेट के मैदान पर सचिन जितने जेंटनलमैन रहे, मैदान से बाहर भी उनकी शख्सीयत कुछ वैसी ही है। इसका खुलासा युवराज सिंह ने सचिन के लिए किए बर्थडे पोस्ट में किया। युवराज ने ट्विटर पर सचिन के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। युवराज ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। युवी इसमें कहते हैं- मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन मैं जो भी उनके लिए कहूं उसमें मुझे सावधान रहना होगा। जब सचिन गुस्सा होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप उनसे दूर रहें! वह जितने महान होते गए, उतना ही विनम्र भी हुए। जब क्रिकेट की बात आती है तो वह एक कलाकार हैं। टेबल टेनिस में आप उन्हें हरा नहीं सकते, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें।

मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन पर कही अपनी बात…युवराज ने बताया जब सचिन नाराज हों तो क्या करें Read More »

कोहली पर लगा दोगुना जुर्माना, लग सकता है प्रतिबंध

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने टीम को लगातार दो मैचों में जीत दिलाई है। उन्होंने 18 महीने बाद आईपीएल में कप्तानी करते हुए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया। हालांकि, कोहली के लिए इस बीच एक बुरी खबर आई है। विराट पर रविवार (23 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
इस बार यह जुर्माना सिर्फ टीम के कप्तान को नहीं, बल्कि पूरी टीम पर लगा है। कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों को भी सजा मिली है। उनके मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा काटा गया है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में यह बताया गया कि आरसीबी की टीम राजस्थान के खिलाफ समय पर पूरे ओवर नहीं डाल सकी। सीजन में टीम ने दूसरी बार ऐसा किया है।
लखनऊ के खिलाफ मैच में भी की थी गलती
विराट पर 24 लाख रुपये और इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के अन्य खिलाड़ियों पर छह-छह लाख रुपये या मैच की 25 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद जुर्माना लगा था। टीम की दूसरी गलती के कारण इस बार बड़ा जुर्माना लगा है। अब अगर टीम ने एक बार फिर ये गलती की तो कप्तान पर एक या उससे ज्यादा मैचों का प्रतिबंध भी लग सकता है। ऐसे में विराट आगामी मैच में कप्तानी करते हैं तो उन्हें संभलकर रहना होगा, नहीं तो बड़ी सजा मिल सकती है।

मैच में यह हुआ था?
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 62 और मैक्सवेल ने 77 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। देवदत्त पडीक्कल ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाए। अंत में ध्रुव जुरेल ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए।

कोहली पर लगा दोगुना जुर्माना, लग सकता है प्रतिबंध Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights