Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

Jiah Khan Case Verdict Live: जिया खान मामले में सूरज पंचोली हुए बरी, सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

  • सीबीआई अदालत के जज ने कोर्ट में क्या कहा
  • बरी हुए सूरज पंचोली
  • जिया खान की मां ने दायर की अर्जी…

Jiah Khan Suicide Case Verdict Live News in Hindi: 3 जून 2013 को जिया खान की मौत की खबर सुन सभी लोग सन्न रह गए थे। अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया है। 

सीबीआई अदालत के जज ने कोर्ट में क्या कहा

जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई अदालत के जज एएस सैय्यद ने कहा, ‘सबूतों की कमी के कारण यह अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती है, इसलिए बरी किया जाता है।’

बरी हुए सूरज पंचोली

जिया खान की आत्महत्या मामले में बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सूरज पंचोली को सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से भी अभिनेता बरी हो गए हैं। 

जिया खान की मां ने दायर की अर्जी

जिया खान की मां राबिया ने अपने वकील के जरिये अर्जी दायर की है। अर्जी में कहा गया है कि फर्स्ट इंफॉर्मेट एविडेंस में मृतक के साथ रिलेशनशिप के दौरान आरोपी के फिजिकल और मेंटल दुर्व्यवहार को हाईलाइट करता है, जो क्लियरली आरोपी की हिंसक प्रकृति को बयां करता है, जिसे गवाह मेनका हरिसिंघानी द्वारा सपोर्ट किया गया था, हालांकि वह बाद में विरोधी हो गई थीं।

जिया ने कहा- तुमने मेरे सपने तोड़ दिए

जिया खान ने अपने लेटर में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती। एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।’

जरीना वहाब भी पहुंचीं कोर्ट

बेटे सूरज पंचोली के केस में फैसला सुनने और उनको सपोर्ट करने के लिए अभिनेता की मां जरीना वहाब भी कोर्ट पहुंची हैं। 

Jiah Khan Case Verdict Live: जिया खान मामले में सूरज पंचोली हुए बरी, सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला Read More »

बीजेपी के पास वैक्सीन है, जो दिग्गी कोरोना को निष्क्रिय कर देगी: नरोत्तम

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुद को कोरोना वायरस बताने पर दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद को कोरोना का वायरस स्वीकार कर रहे हैं। सबको पता है कि कोरोना चीन से निकला वायरस है। लोग तो अभी तक यही बताते थे कि दिग्विजय सिंह आईएसआई की भाषा बोलते हैं और उनके हिसाब से चलते हैं, लेकिन यहां तो बात आगे बढ़कर चीन तक पहुंच गई है। वैसे बीजेपी के पास कोरोना की वैक्सीन है, जो कोरोना को निष्क्रिय कर देती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर पुरानी कहावत है, जब रोम जल रहा था तब नीरू बंसी बजा रहा था… कोरोना काल में जनता परेशान थी और उस समय केजरीवाल के बंगले पर 88 लाख के पर्दे लग रहे थे। केजरीवाल झूठ बोलते हैं और पलटूराम हैं, केजरीवाल की बाइट सुनाते हुए मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल बाइट में कह रहे हैं- मैं बंगला छोड़ रहा हूं, यह कैसा चरित्र है… देश आज देख रहा था, भ्रष्टाचारमुक्त का नारा देकर सरकार में आई पार्टी के डिप्टी सीएम जेल में है। देश देख रहा है… यह सरकार है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट पर आई थी। जरा देख लीजिए… सिंह ने मंत्री सुरक्षा व्यवस्था हटाने की बात की थी… ईमानदारी की कसम खाने वाले आधा दर्जन मंत्री जेल में बंद हैं।
सूडान में फंसे भारतीयों
को सुरक्षित लाएंगे
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि सूडान में फंसे जयंत केवलानी ने खुद फोटो शेयर की, जिस तरीके से रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम प्रधानमंत्री ने किया था और तिरंगा लगी हुई गाड़ियों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था… सूडान के मामले पर भी प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं और वहां पर भी फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में एक नई पहल हुई। स्वल्पाहार के तौर पर पूर्व में प्रचलित खाद्य सामग्री के स्थान पर श्रीअन्न (मिलेट्स) से बने व्यंजन परोसे गए। इनमें बिस्किट, कुकीज, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर शामिल थी। मंत्रियों को यह व्यंजन बहुत पसंद भी आए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी श्रीअन्न को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वर्ष-2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए कैबिनेट में मिलेट्स से बने बिस्किट, ज्वार- बाजरा, कोदो कुटकी से बने व्यंजन परोसने की शुरुआत की गई। चौहान ने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। अन्न स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है।

बीजेपी के पास वैक्सीन है, जो दिग्गी कोरोना को निष्क्रिय कर देगी: नरोत्तम Read More »

चोटों से जूझ रहे हैं लाल बजरी के दिग्गज नडाल, जोकोविच…..

लाल बजरी पर खेले जाने वाली टेनिस का आधा रास्ता तय हो चुका है और अब इस तरह की सतह पर खेला जाने वाला सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक महीने भर का वक्त रह गया है। बात हो रही है फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की, जो कि 28 मई से शुरू होने वाला है। जब लाल बजरी की बात होती है तो जेहन में जिस दिग्गज का नाम सबसे ऊपर आता है, वह राफेल नडाल है।
नडाल और लाल बजरी के कोर्ट रोलांड गैरोस में लगभग अटूट बंधन है। नडाल लाल बजरी के कद्दावर खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके प्रशंसक और समर्थक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके पसंदीदा नडाल फ्रेंच ओपन में उतर पाएंगे और उतरे तो क्या खिताबी जीत का सेहरा बांध पाएंगे। दरअसल नडाल इस साल के शुरू से गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच के समर्थक भी अपने खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर फिक्रमंद हैं। क्ले के निर्विवाद सम्राट नडाल ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से कोई मैच नहीं खेला है क्योंकि वे कूल्हे की चोट से परेशान हैं। इस चोट के ठीक होने में अमूमन 6 से 8 सप्ताह लगने थे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं लगता कि तय समय पर वे स्वस्थ हो पाएंगे। ऐसा लगता है कि जोकोविच को कोहनी में दिक्कत है जिसका असर उनके प्रदर्शन में पड़ रहा है। मोंटे कार्लो ओपन में कोहनी की इस समस्या के कारण 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक तीसरे दौर के मैच में इटली के लोरेंजो मुसेटी से हार गए थे। मुसेटी ने उनकी आठ बार सर्विस तोड़ी थी। हाल ही में एक साक्षात्कार में, जोकोविच से कोहनी की चोट और बाद में मैड्रिड से वापसी के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने दावा किया कि कोहनी आदर्श स्थिति में नहीं है, लेकिन शुरुआती दौर में और प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी अच्छी है। इस दावे से ऐसा लगता है कि कोहनी की चोट बढ़ गई है क्योंकि वे बहुत अधिक टेनिस खेलते हैं। संकेत तो यह है कि चोट इतनी गंभीर नहीं है कि उन्हें पूरी तरह से खेलने से रोक सके। लेकिन रोलांड गैरोस को जीतने के लिए उन्हें दो सप्ताह में सात मैच जीतने होंगे, यह एक चिंता का विषय है। वैसे अप्रैल के अंत तक दोनों में से कोई भी खिलाड़ी अपने क्ले कोर्ट मुकाबलों के लिए अपनी सामान्य स्थिति के आस-पास नहीं पा रहा है। इससे दोनों पक्षों में बड़ी चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि यह जोड़ी आमतौर पर पेरिस में एक-दूसरे के साथ संघर्षपूर्ण मुकाबले में होती है। नडाल जून में 37 साल के हो जाएंगे और हाल के वर्षों में कई चोटों से जूझ रहे हैं। वे स्पष्ट रूप से अपने शानदार कॅरिअर की समाप्ति के करीब पहुंच रहे हैं। पिछले साल उन्हें पेट संबंधी समस्याओं और पसलियों की पीड़ा से जूझना पड़ा। साथ ही मौजूदा समय में उनके पैरों में भी दिक्कत है, जिससे वे अपने पूरे करिअर में जूझते रहे।
नडाल ने हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में अपने प्रशंसकों से कहा, जैसा कि आप जानते हैं, मुझे आस्ट्रेलिया में मांसपेशियों में बड़ी चोट लगी थी। प्रारंभ में, इसके छह से आठ सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद थी। अब लगता है यह 14 सप्ताह तक खिंचेगी।

चोटों से जूझ रहे हैं लाल बजरी के दिग्गज नडाल, जोकोविच….. Read More »

सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा 500 से अधिक शहरों में होगी, शेड्यूल जारी….

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी कोर्स में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 5 जून से देशभर में परीक्षा करवाई जाएगी। आठ दिन चलने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए परीक्षा के लिए 500 से अधिक शहरों में केंद्र बनाएगा, जहां 1100 सेंटर पर कम्प्यूटर बेस्ड आधारित परीक्षा होगी। अधिकारियों के मुताबिक, एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
सीयूईटी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) से संचालित होने वाले 16 पाठ्यक्रम हैं। इनकी एक हजार से अधिक सीटें हैं। एनटीए के मुताबिक सीयूईटी पीजी के लिए पांच-छह लाख विद्यार्थियों ने देशभर से आवेदन किया है। इनके लिए 5 से 12 जून परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा स्लाट मई में आवंटित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक सीयूईटी की तारीख आने के बाद स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा, जिसमें बीए, बीकॉम और बीएससी सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं। रिजल्ट के लिए मूल्यांकन केंद्र को 15 मई तक का समय दिया है, ताकि विद्यार्थियों को सीयूईटी के अंतर्गत पीजी की प्रवेश परीक्षा देने में आसानी होगी।

डीएवीवी के लिए 75 हजार से ज्यादा दावेदार
देशभर की प्रमुख यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने जा रही सीयूईटी ने दूसरे ही साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ देवी डीएवीवी से ही पीजी करने के लिए अब तक 75 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी का टाइम-टेबल जारी कर दिया। परीक्षा के लिए एनटीए 500 से अधिक शहरों में केंद्र बनाएगा। 25 मई के बाद आवेदकों के एडमिट कार्ड अपलोड होंगे। डीएवीवी के प्रमुख कोर्स में भी एडमिशन सीयूईटी की मेरिट पर होंगे। पीजी कोर्स की बात करें तो 16 कोर्स की एक हजार से ज्यादा सीटें हैं। इनके लिए 75 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। अंतिम तिथि 5 मई तक ये आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

यूजी की तारीख आना बाकी
सीयूईटी के माध्यम से यूजी पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, मगर एनटीए ने यूजी की प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। एजेंसी के मुताबिक, वे स्टेट बोर्ड और सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट आने के बाद परीक्षा रखी जाएगी। संभवत: यूजी की परीक्षा भी जून के तीसरे सप्ताह में होगी।

सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा 500 से अधिक शहरों में होगी, शेड्यूल जारी…. Read More »

मैं आरएसएस-भाजपा केलिए कोरोना हूं… सिंह

मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के लिए कोरोना हूं। यह कहना है कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का। बुधवार को इंदौर आए सिंह ने कुछ इसी अंदाज में आरएसएस और भाजपा को चुनौती दी। कांग्रेस के संगठन सेवादल का गुरुवार से तीन दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण शिविर एक निजी गार्डन में शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वे आए थे। इस दौरान उन्होंने आरएसएस को धर्म का दुरुपयोग करने वाला करार दिया। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल दाग दिए। सिंह का कहना था- इंदौर के लोग जानते हैं कि सिलावट क्या थे और अब कहां हैं और ये कहां से आए। कौन-सा धंधा चलता है सिलावट का। आपका इतना बड़ा धंधा हो कहां से गया, इतना पैसा कहां से आया। इसके पहले सिलावट ने दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के लिए कोरोना वायरस बताया था। शिविर में पहुंचे दिग्विजय सिंह का सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, शहर अध्यक्ष मुकेश यादव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया, वहीं सिंह ने इस दौरान सेवादल के प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात भी की और उन्हें संबोधित करते हुए जीते के लिए पांच सूत्र दिए।

मैं आरएसएस-भाजपा केलिए कोरोना हूं… सिंह Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights