Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

आप केदारनाथधाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है…

केदारनाथ। श्री केदारनाथधाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6.20 बजे भक्‍तों के दर्शन के लिए खुल गए हैं, लेकिन इस बार केदारनाथधाम में कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं। पहला तो यह कि हैलीपेड अब केदारनाथ मंदिर के निकट आ गया है, यानी सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर, हालांकि मौसम खराब होने से हैलीकॉप्टर सुविधाएं थोड़ी बाधित हो रही हैं। विशेष बात यह है कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए रास्ता 7 फीट चौड़ा कर दिया गया है। आपदा से पहले यह पैदल मार्ग सिर्फ 3 से 4 फीट ही चौड़ा था।
इंदौर से केदारनाथधाम की यात्रा पर कपिल वर्मा, उनके मित्र चेतन चौधरी बॉबी और अर्चना चौहान ने यात्रा की इस बार आ रही चुनौतियों के संबंध में बताया कि खराब मौसम केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं जुटाने में बाधक बन रहा है। बर्फबारी के कारण समय पर टेंट कॉलोनी नहीं बन पाई। बर्फबारी होने से धाम में शाम के समय बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली जाने से यात्रियों और घोड़े-खच्चर संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने की परमिशन देने से स्थानीय बेरोजगार युवा कुछ खफा हैं।

आप केदारनाथधाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है… Read More »

इलैया राजा हारेपर दिल जीते…

दिव्यांगजन भी किसी से कम नहीं हैं। बस हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इंदौर में दिव्यांगजन के लिए पंजा कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में दिव्यांगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी सामर्थ्य का उम्दा प्रदर्शन किया और साबित किया कि हम भी किसी से कम नहीं है। हम मैं भी वे प्रतिभा है, जो एक सामान्यजन में होती है।
अवसर मिले तो हम अपनी प्रतिभा को दिखा भी सकते हैं। पंजा कुश्ती स्पर्धा में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भी दिव्यांग अर्पित से पंजा लड़ाया और दोस्ताना प्रतिस्पर्धा की। गांधी हॉल में रविवार को दिव्यांगजनों के लिए अनूठी पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया। राज्य शासन के सामाजिक न्याय विभाग और पंजा कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस अनूठी स्पर्धा का कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा शुभारंभ किया गया। स्पर्धा में विभिन्न निशक्त विद्यालयों के 150 से भी अधिक दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज करवाई। उन्होंने दिव्यांग अर्पित से न केवल पंजा लड़ाया बल्कि हौसला भी बढ़ाया और खेल भावना का परिचय देते हुए हार स्वीकार की। कलेक्टर ने दिव्यांगजन के साथ दोस्ताना व्यवहार भी किया। उन्होंने स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। स्पर्धा में मूक-बधिर, अंधत्व, श्रवणबाधित नि:शक्त बच्चों ने गजब की स्फूर्ति और आनंद का इजहार किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बेक, मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष समीर व्यास व मनोहर शेखावत भी उपस्थित थे। स्पर्धा का संचालन स्वामी मुस्कराके एवं शैलेंद्र व्यास उज्जैन ने किया। अंत में शैलेंद्र सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।

इलैया राजा हारेपर दिल जीते… Read More »

MP Weather Today: मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-उज्जैन में ओले गिरने की चेतावनी

MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आज यानि सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मई माह में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। जहां बारिश से लोगों को अप्रैल-मई माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से राहत मिल गई है तो वहीं, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी कुछ घंटों में प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन, ग्वालियर, शाजापुर, छतरपुर समेत कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार भी है। मौसम वैज्ञानिकों ने पांच मई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार व्यक्त किए हैं।

लगातार जारी बारिश के चलते कई जिलों में पारा लुढ़ककर 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। कई स्थानों पर लोग ठंडक से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने आगर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, गुना, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, खरगोन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, दतिया, सीधी, टीकमगढ़, सिवनी, छिंदवाड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, सागर, विदिशा, देवास, बैतूल, पन्ना, कटनी, दमोह और उमरिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अशोकनगर और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।

खजुराहो में भारी बारिश
छतरपुर जिले में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में गरज-चमक के साथ बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे। सुबह के वक्त से मौसम साफ था और धूप निकली थी, लेकिन अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। मंदिर परिसर में घूम रहे सैलानी बारिश से बचने के लिए मंदिरों में दुबक गये हैं। 

24 घंटों में वर्षा के आंकड़े
बीते 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 76.2, अशोकनगर के ईसागढ़ में 42, चंदेरी में 36, नर्मदापुरम में 1, इटारसी में 40.2, माखननगर में 6, सोहागपुर में 4, बनखेड़ी में 3.2, सिवनी-मालवा में 1, पिपरिया में 1, बैतूल में 16.4, घोड़ाडोंगरी में 40, आमला में 38, चिचोली में 34.4, प्रभातपट्टन में 17.4, शाहपुर में 15.6, मुलताई में 12.4, भीमपुर में 5, भैंसदेही में 4, भोपाल सिटी में 35.2, बैरागढ़ में 31, नवीबाग में 18.8, कोलार में 18.4, बैरसिया में 1.4, ग्वालियर में 3.4, डबरा में 34, भितरवार में 25.2, घाटीगांव में 15.3, इंदौर एयरपोर्ट में 14.2, महू में 8, सांवेर में 4.6, देपालपुर में 3.6, गौतमपुरा में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

MP Weather Today: मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-उज्जैन में ओले गिरने की चेतावनी Read More »

Weather Updates: कश्मीर से कन्याकुमारी तक गर्मी के मौसम में बारिश, जानें कहां-कहां अभी बदले रहेंगे हालात

बिहार के बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ ढहने से 2 की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौके पर जाकर पीड़तों का हाल जाना है।

मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है। देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्य में हुई बारिश ने लोगों को एक बार फिर से गुलाबी ठंड का एहसास करा दिया है। जबकि कल कई जगहों पर आई आंधी-बारिश ने आफत मचा दी। बिहार के बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ ढहने से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।

बता दें, मौसम विभाग के अनुसार एक से लेकर चार मई तक बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम सुहावना बना रहेगा।

अनोखा रहा इस साल का मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की क्रानॉलजी वैज्ञानिकों को भी समझ नहीं आ रही। इस साल जनवरी में इतनी ठंड पड़ी कि 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, फरवरी इतना गर्म रहा जितना पिछले 17 साल में नहीं रहा था। फिर मार्च आया। पिछले चार सालों के दौरान मार्च में उतनी बारिश नहीं देखी गई जितनी इस साल हुई। अप्रैल में कभी तापमान ऊपर जाता, तो कभी बारिश से हल्की ठंड हो जाती। मई की शुरुआत भी तेज और ठंडी हवाओं के साथ हुई। दिल्ली-एनसीआर में कई जगह रुक-रुककर हल्की बारिश भी हो रही है। आज सुबह तो लोगों को नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल करना पड़ा। 

यहा आंधी-बारिश बनी आफत
कल आई आंधी बारिश ने कई जगह जबरदस्त उथल पुथल मचा दी है। बिहार के बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ ढहने से 2 की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल जाना है। वहीं बुलढाणा में दरिया के उफान में मवेशी बह गए। जबकि सिहोर में बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। इतना ही नहीं बागेश्वर में भी मूसलाधार बारिश का कहर बरपा है। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।

प.बंगाल के बांकुड़ा में बिजली गिरी, टीएमसी कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं, कम से कम 25 अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना टीएमसी की एक रैली के दौरान हुई जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजन स्थल के समीप एक पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे साबिर मलिक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश आने पर पेड़ के नीचे आश्रय ले लिया था। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद मलिक की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।

यहां होगी हल्की बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 1 मई को राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है। वहीं, हरियाणा के गोहाना और यूपी के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

जयपुर और यूपी का हाल

मौसम विभाग ने तीन मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा केरल में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर,अजमेर, बीकानेर व जोधपुर के कुछ इलाको में बारिश के साथ (40-50 Kmph) हवाएं चलने का आसार है। वहीं जयपुर और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार हैं।

‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी 

शिमला में भी आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केन्द्र के मुताबिक जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने कई इलाकों में बारिश के चलते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

Weather Updates: कश्मीर से कन्याकुमारी तक गर्मी के मौसम में बारिश, जानें कहां-कहां अभी बदले रहेंगे हालात Read More »

Mukhtar Ansari Gangster Verdict Live: गैंगस्टर केस में सांसद अफजाल अंसारी को 10 साल की सजा,5 लाख रुपए राशि का दंड

Mukhtar Ansari And Afzal Ansari Court Verdict Today: मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर 15 साल पुराने मामले में गाजपुर की MP-MLA कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। गैंगस्‍टर एक्‍ट मामले में कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 10 साल जेल की सजा सुना दी है। दो साल से ज्‍यादा की सजा पर संसद की सदस्‍यता चली जाती है। ऐसे में अफजाल की सदस्‍यता जानी भी तय है।

गाजीपुर: गाजीपुर की MP MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद अफजाल अंसारी की सदस्‍यता जाना तय है। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के लिए शनिवार का दिन बड़ा रहा। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दर्ज केस के आधार पर अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। वहीं, मुख्तार अंसारी के खिलाफ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा की हत्या के मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। दोनों भाईयों के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में 2007 में क्राइम नंबर 1051 और 1052 दर्ज हुआ था।

– भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि मैं न्यायपालिका में विश्वास करती हूं। गुंडों, माफियाओं का शासन (राज) खत्म हो गया है। ये या तो जेल में रहेंगे, नहीं तो ऊपर चले जाएंगे। दूसरी ओर, अफजाल अंसारी कोर्ट पहुंच गए हैं और मुख्तार अंसारी वर्चुअल पेशी पर हाजिर होंगे।

– बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी में शामिल होगा। वहीं उसका भाई अफजाल अंसारी कोर्ट में पहुंच चुके हैं। कोर्ट परिसर में हलचल बढ़ गई है। थोड़ी देर में एमपी/एमएलए कोर्ट का फैसला आने वाला है।

– फैसले के मद्देनजर गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाकचौबंद है। हर गेट पर सुरक्षाकर्मी चौकस नजर आ रहे हैं। कोर्ट में अंदर आने वालों को पूरी तलाशी के बाद ही जाने दिया जा रहा है। 15 साल बाद आने जा रहे इस फैसले पर सबकी नजर है। पहले यह फैसला 15 अप्रैल को ही आने वाला था पर बाद में डेट बढ़ा दी गई थी।

– 2019 में अफजाल अंसारी गवाहों के मुकर जाने के चलते कृष्णानंद राय हत्या के मामले में बरी हो चुके हैं। जबकि मुख्तार अंसारी कृष्णानंद राय और नंदकिशोर रुंगटा दोनों ही हत्याकांड में बरी हो गया था। दोनों भाई गवाहों के अपने बयान से मुकर जाने के चलते बरी हुए थे।

Mukhtar Ansari Gangster Verdict Live: गैंगस्टर केस में सांसद अफजाल अंसारी को 10 साल की सजा,5 लाख रुपए राशि का दंड Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights