Hindustanmailnews

आप केदारनाथधाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है…

केदारनाथ। श्री केदारनाथधाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6.20 बजे भक्‍तों के दर्शन के लिए खुल गए हैं, लेकिन इस बार केदारनाथधाम में कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं। पहला तो यह कि हैलीपेड अब केदारनाथ मंदिर के निकट आ गया है, यानी सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर, हालांकि मौसम खराब होने से हैलीकॉप्टर सुविधाएं थोड़ी बाधित हो रही हैं। विशेष बात यह है कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए रास्ता 7 फीट चौड़ा कर दिया गया है। आपदा से पहले यह पैदल मार्ग सिर्फ 3 से 4 फीट ही चौड़ा था।
इंदौर से केदारनाथधाम की यात्रा पर कपिल वर्मा, उनके मित्र चेतन चौधरी बॉबी और अर्चना चौहान ने यात्रा की इस बार आ रही चुनौतियों के संबंध में बताया कि खराब मौसम केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं जुटाने में बाधक बन रहा है। बर्फबारी के कारण समय पर टेंट कॉलोनी नहीं बन पाई। बर्फबारी होने से धाम में शाम के समय बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली जाने से यात्रियों और घोड़े-खच्चर संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने की परमिशन देने से स्थानीय बेरोजगार युवा कुछ खफा हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights