8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे। इत्तेफाक से इसी दिन विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती भी है।
8 इसका निर्माण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था और इसे 28 महीने में बना लिया गया। नया संसद भवन पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार स्क्वेयर फीट बड़ा और चार मंजिला, भूंकपरोधी है।
8 इसमें 3 दरवाजे हैं। इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों, वीआईपी के लिए अलग एंट्री है।
8 पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।
8लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।