Hindustanmailnews

इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी…

पटरियां बिछाने के काम का विधि-विधान के साथ……..

शहर में मेटो ट्रेन दौड़ाने के काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। पटरियां बिछाने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 6 किलोमीटर ट्रेक पर पटरियां बिछाई जा रही हैं। इसके लिए एडवांस तकनीक अपनाई जा रही है। जुलाई तक काम पूरा हो जाएगा।
इंदौर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के लिए सितंबर माह में ट्रॉयल रन का टारगेट रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम अब तेजी शुरू हो गया है। बुधवार को सांसद शंकर लालवानी ने विधि-विधान के साथ इस काम का श्रीगणेश किया। जमीन से करीब 40 फीट ऊपर बने वायडक्ट में पटरियां बिछाने का काम शुरू हुआ है। क्रेन की सहायता से पटरियों को पहले ऊपर ले जाया जाता है और एक विशेष वेल्डिंग मशीन से इन्हें आपस में वेल्ड किया जाता है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है और पटरियां बिछाने की शुरूआत हो गई है। मेट्रो की इन पटरियों को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है एवं यह रेलवे लाइन से काफी अलग तकनीक पर बिछाई जा रही है।

सांसद लालवानी करीब 40 फीट ऊपर बने ट्रैक पर क्रेन में बैठकर पहुंचे और मेट्रो के अधिकारियों से इसकी पूरी कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से समझा। इस अवसर पर इंदौर मेट्रो के महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी, एमपीएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, जनरल कंसल्टेंट एवं मेट्रो निर्माण में जुटी अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights