Hindustanmailnews

26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा

मुंबई के 26/11 हमलों के एक आरोपी को जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भारतीय अधिकारियों ने तहव्वुर राणा (62) के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने की बात कही थी और साथ ही मांग की थी कि उसे भारत भेजा जाए।
इसके लिए भारत ने 10 जून, 2020 को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध को जो बाइडेन प्रशासन से समर्थन और मंजूरी मिली थी। कैलिफोर्निया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज जैकलिन चूलजियान ने कहा कि अदालत ने अनुरोध के समर्थन और विरोध से जुड़े सभी दस्तावेजों की समीक्षा की गई और उन पर विचार किया है। इस संबंध में 48 पन्नों का आदेश जारी किया गया है।
आतंकियों की कर रहा था मदद- जज ने आगे लिखा, इस तरह की समीक्षा और विचार के आधार पर और यहां चर्चा किए गए कारणों के निष्कर्ष पर राणा की प्रत्यर्पण योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, जो अनुरोध का विषय है। अदालत की कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सरकार के वकीलों ने तर्क दिया कि राणा को पता था कि उनका बचपन का दोस्त डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर ए तैयबा के साथ काम कर रहा है। तहव्वुर राणा ने उसकी गतिविधियों के लिए कवर प्रदान किया, जो एक तरह से आतंकवादियों की मदद करना है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights