इंदौर में गुरुवार को आयोजित होने वाले यू-20 बैठक की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू हो गया। एयरपोर्ट पर एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौड़ अतिथियों का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके पहले तैयारियों को लेकर निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने अफसरों के साथ एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए कार्यक्रम स्थल बीसीसी तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया सहित अपर आयुक्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंह ने बताया, 18 मई को ब्रिलियंट कंवेंशन सेन्टर में यू-20 (अर्बन 20) की बैठक होने जा रही है, जिसमें डिजिटाईलेशन, अर्बन प्लानिंग पर देशभर के प्रमुख शहर के महापौर, अधिकारी, व सीईओ भाग लेंगे। निगमयुक्त ने एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर एमआर 10 चौराहा बापट चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक सफाई व्यवस्था के साथ ही डिवाइडर एवं सड़क किनारे की सफाई करने एवं धुलाई करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।