Hindustanmailnews

श्यामला हिल्स से बहती है भ्रष्टाचार की गंगा….

उमरिया, एजेंसी। उमरिया जिले के दौरे पर आए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए। साथ ही उन्‍होंने फॉर्मेसी काउंसिल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा किए गए मनमाने ढंग से सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने दावा किया कि इस बार हम सरकार बनाएंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मंगलवार को उमरिया पहुंचे। यहां उन्‍होंने जिले में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे करोड़ों के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया और जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील की। नेता प्रतिपक्ष ने सामुदायिक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेकर उनको जीत का मंत्र दिए और सभी को एकजुट होकर इस चुनाव में सरकार बनाने में भरपूर सहयोग करने की अपेक्षा की। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं है, जिसमें भ्रष्‍टाचार नहीं होता। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार की गंगा तो श्‍यामला हिल्‍स से ही बहती है। उन्‍होंने इस बार होने वाले चुनाव में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि हम इस बार हर हाल में सरकार बनाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights