Hindustanmailnews

भोपाल से बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू

यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुए इंडिगो कंपनी ने सोमवार से अपनी बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी। इस उड़ान के शुरू होने से यात्री सुविधाओं में इजाफा साथ ही शाम के समय इस उड़ान की जरूरत भोपाल से कई महीनों से महसूस की जा रही थी। कम्पनी ने इसे मार्च में अस्थाई रूप से बंद कर दिया था, लेकिन इसे 15 मई से शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया और यात्रियों के लिए बुकिंग चालू कर दी थी इसके समय और शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है। पूर्व में संचालित की जा रही उड़ान संख्या 6ई-6465-6466 को 15 मई से 6ई-218-214 में परिवर्तित कर दिया गया है और समय बेंगलुरू से शाम 5:50 बजे प्रस्थान और रात 7:45 बजे भोपाल आगमन, वहीं भोपाल से रात 8:15 बजे प्रस्थान और रात 10:20 बजे बेंगलुरू आगमन होने का समय है। इधर, इंडिगो की सुबह वाली बेंगलुरू उड़ान की सुविधा भी यात्रियों को पहले से मिल रही है।
अन्य उड़ानों का होगा विस्तार
इधर, इस उड़ान के शुरू होने के बाद भोपाल से अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू करने का मन एयरलाइंस बना रही है। अन्य उड़ानों की अगर बात करे तो जिसमें गोवा, अमृतसर, लखनऊ, तिरुपति, सूरत, अहमदाबाद, पुणे, बालाजी, हैदराबाद, चैन्नई, नागपुर जैसे शहरों के साथ-साथ भोपाल से इंटनेशनल उड़ान जिसमें दुबई जैसे शहरों के लिए उड़ान भोपाल से भरने की उम्मीद है।

सियार, स्ट्रीट डॉग्स
पकड़े जाएंगे
एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि हवाई पट्‌टी एरिये और उसके आसपास पक्षियों-जानवरों की उपस्थिति सुरक्षित विमान संचालन के लिए जरूरी उपाय किए गए हैं। उन्हें रोकने हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में कचरे की सफाई, निपटान नियमित रूप से करवाई गई है। प्रबंधक एटीसी ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गंभीर पक्षी टकराव नहीं हुआ है। कमिश्नर भायड़िया ने कहा कि एयरपोर्ट के भीतर इलाके में सियार, डॉग्स आदि को पकड़ने के लिए वन विभाग के सहयोग से विशेष अभियान चलाए।

एक जून से शुरू होगी
गोवा के लिए फ्लाइट
इंडिगो की भोपाल से गोवा के बीच नई फ्लाइट अब एक जून से शुरू हो सकेगी। पहले फ्लाइट शुरू करने की तारीख 23 मई घोषित करते हुए मार्च अंत से बुकिंग लेना जारी रखा था। सोमवार को जब इस फ्लाइट की बुकिंग इंडिगो की बुकिंग वेबसाइट पर चेक की गई, तो अगस्त तक उसके बारे में कोई जानकारी लोड नहीं की गई थी। रात करीब 8 बजे इंडिगो प्रबंधन ने भोपाल-गोवा फ्लाइट को एक जून से शुरू करने का शेड्यूल एक बार फिर जारी करते हुए किराया भी नए सिरे से लोड कर दिया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights