कृति सेनन अपनी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, फिल्म में कृति मां सीता की भूमिका में नजर आएंगी। 9 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बीती रात मुंबई में फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जहां कृति नीचे फर्श पर बैठीं नजर आईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति को थिएटर में बैठने की जगह नहीं मिली। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं और बिना कुछ सोचे तुरंत जमीन पर बैठ गईं। इसके बाद वहां बैठे लोग उठ गए और कृति को चेयर पर बैठने के लिए कहा, लेकिन उनके हावभाव से समझ आ रहा कि उन्हें नीचे बैठने में कोई दिक्कत नहीं थी।
फैंस ने की तारीफ- वीडियो सामने आते ही हर कोई कृति की जमकर तारीफ कर रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें ‘डाउन टू अर्थ’ बताया। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये है भारतीय संस्कृति… साड़ी में कितनी सुन्दर लग रही तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- इनकी सादगी बहुत पसंद है।
एलिगेंट लुक में पहुंचीं कृति – आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति के एलिगेंट लुक से भी फैंस काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें यलो और रेड बॉर्डर थी। इस साड़ी को उन्होंने यलो ब्लाउज के साथ पेयर किया था, वहीं बालों में गजरा लगाए हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें, पिछले साल मेकर्स ने दशहरा के मौके पर अयोध्या में आदिपुरुष का भव्य टीजर लॉन्च किया था, जिसे आॅडियंस से बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था। इतना नहीं, किरदारों के खराब लुक और वीएफएक्स के चलते फिल्म मजाक का पात्र बनी थी।