हिंदुस्तान मेल, भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने आज फिर बड़ा उलटफेर किया। इसके तहत मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है। सिंह ने इंदौर निगमायुक्त और कलेक्टर रहते हुए शहर को देश-दुनिया में स्वच्छ शहर के रूप में पहचान दिलाई। साथ ही भूमाफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को उनकी जमीन दिलवाई। वर्तमान में इंदौर और भोपाल में मेट्रो परियोजना को गति दे रहे है। राघवेंद्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रकार नवनीत कोठारी एमडी एमपीआईडीसी बनाए गए हैं। आदेश के मुताबिक विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।