Hindustanmailnews

किसानों की ब्याजमाफी का चुनावी फैसला…….

राजधानी में मंगलवार को मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में आज बड़े फैसले का दिन है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इस साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए इस बैठक को अहम माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में आज किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबर है कि बैठक में 11.19 लाख किसानों का 2 हजार 123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए किसान को 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। दावा-आपत्ति बुलाने के बाद ब्याज माफी दी जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार इसका प्रमाण पत्र भी जारी करेगी। खास बात ये है कि किसान जितना मूलधन जमा करेंगे, उतना ही राशि के बराबर उन्हें ऋण दिया जाएगा। पहले साल केवल खाद-बीज ही मिलेगा। इसमें वे किसान भी शामिल हैं, जिन्होंने कर्ज माफी के लिए पिछली कमलनाथ सरकार में आवेदन किया था, लेकिन लाभ नहीं मिला। इन पर 3 हजार 356 करोड़ रुपए मूलधन और दो हजार 123 करोड़ रुपए ब्याज बकाया है। इससे किसान बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे और इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा। इसमें उन 4.40 लाख किसानों को भी शामिल किया गया है, जिनका आवेदन करने के बाद भी ऋण माफ नहीं हुआ था और 31 मार्च 2023 की स्थिति में अपात्र हो गए। वही जिन किसानों के ऊपर मूलधन और ब्याज मिलाकर 2 लाख रुपए तक बकाया है, उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights