Hindustanmailnews

खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल से बस गिरी, 22 मृत……

मंगलवार को एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि 22 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
हादसा सुबह 8.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बुढ़ार नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है की एमएसटी हिरामणि ट्रैवल्स की बस एमपी 10 पी 7755 ओवरलोडेड थी। मृतकों में बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना ऊन पुलिस, खरगोन के एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में मृतकों के परिवार वालोंं को 4 लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights