Hindustanmailnews

हाउसबोट पलटने से केरल में 21 की मौत……

मलप्पुरम, एजेंसी। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास एक हाउसबोट डूबने से बड़ा हादसा हो गया। बोट में सवार बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहिमन ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 40 यात्री सवार थे। कई यात्रियों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ।
पुलिस ने यह भी बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीएम ने की दो लाख रुपए मुआवजे की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की। पीएमओ ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट किया, ह्यकेरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights