Hindustanmailnews

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट

कैलिफोर्निया, एजेंसी
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा सोमवार को एक शक्तिशाली तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि तीसरा शख्स तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा तब ढहा तब तट पर एक बड़े तूफान के कारण भारी लहरें उठीं। तूफान की वजह तूफानी हवा चलने की संभावना जताई गई है। सांता क्रूज घाट के पास रहने वाले लोगों को तूफान के तेज होने के कारण निचले समुद्र तट क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी गई थी। यहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया गया था। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सांता क्रूज के मेयर फ्रेड कीली ने बताया कि घाट का एक हिस्सा ढहने के बाद लाइफ गार्ड ने दो लोगों को बचाया है, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights