
नई दिल्ली, एजेंसी
फ्लाइट में लगेज के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। ब्यूरो आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के नए नियमों के अनुसार एयर पैसेंजर्स को फ्लाइट के दौरान केवल एक हैंड बैग या केबिन बैग ले जाना होगा। इसका वजन 7 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। नए नियम अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर लागू होंगे। रिपोर्ट के अनुसार… यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। बीसीएएस और सीआईएसएफ जो एयरपोर्ट की सुरक्षा करते हैं… अब नियमों को सख्त कर रहे हैं। हैंड बैग के अलावा सभी बैग सख्ती से जांचे जाएंगे। नए नियमों का उद्देश्य बढ़ती यात्री संख्या के कारण एयरपोर्ट को सुरक्षित रखना और बोर्डिंग और चेक-इन प्रक्रिया को आसान बनाना है। नए नियमों के अनुसार… हैंड बैग के अलावा बाकी सभी बैग को चेक-इन करना अनिवार्य होगा और सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स और अन्य सुरक्षा निकायों द्वारा बैग की जांच अधिक सख्ती से करेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या और एयरपोर्ट पर सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।