सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया- आरोपी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल पर कुछ ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। ये ट्रांजेक्शन जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभा मंडपम् प्रभारी राजेंद्र सिसोदिया, आईटी सेल के राजकुमार सिंह और भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा सहित क्रिस्टल कंपनी के जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली के साथ मिले हैं।
हिंदुस्तान मेल, इंदौर
एक के बाद एक गड़बड़ियां सामने आने के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने महाकाल मंदिर के प्रशासक पद से गणेश धाकड़ की छुट्टी कर दी है। उन्हें हटाने की अनौपचारिक शुरुआत तैयारी उसी दिन हो चुकी थी, जब शिखर के नीचे तीन कमरे और 40 कैबिन बनने का मामला सामने आया था। इतना ही नहीं, महाकाल के निकट से दर्शन कराने की सुपारी लेने वाली वसूली गैंग के 11 सदस्यों पर केस दर्ज हुआ। चार को निलंबित भी कर दिया।
दिसंबर का महीना महाकाल मंदिर में विवादों का रहा है। कलेक्टर नीरज सिंह ने इस महीने में कई धांधलियां पकड़ीं। इनमें मंदिर के शिखर के नीचे बिना किसी सक्षम स्वीकृति के बने कमरे और कैबिन भी थे, जिसके बाद प्रशासक धाकड़ को नोटिस पकड़ाया था। अब धाकड़ की छुट्टी कर दी। बताया जा रहा है… कमरे-कैबिन निर्माण ही नहीं, ऐसे कई ऐसे कारण हैं, जिनके कारण प्रशासनिक सर्जरी करना पड़ी।
कलेक्टर सिंह ने औचक निरीक्षण करके पिछले 15 दिनों में कई ऐसे लोगों को पकड़ा, जो कि दर्शनार्थियों को महाकाल से करीब से मिलाने की सुपारी लेते थे। महाकाल पुलिस ने गुरुवार को दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली के मामले में 6 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज किया। सभी को राउंडअप किया है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया आरोपी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल पर कुछ ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। ये ट्रांजेक्शन जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभा मंडपम् प्रभारी राजेंद्र सिसोदिया, आईटी सेल के राजकुमार सिंह और भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा सहित क्रिस्टल कंपनी के जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली के साथ मिले हैं। इसी आधार पर 6 कर्मचारियों को राउंडअप कर केस दर्ज किया।
श्रीवास्तव-चौकसे को जेल भेजा- महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम् प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे को दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दो दिन की और रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
यह है पूरा मामला- कलेक्टर ने 19 दिसंबर को यूपी और गुजरात के दो परिवार के 6 सदस्यों को नंदी हॉल में पकड़ा, जिनसे प्रति व्यक्ति 1100 रुपए लेकर दर्शन कराया गया। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुरोहित अजय शर्मा (अज्जू गुरु), पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट (पत्ती गुरु) और सेवक कुणाल शर्मा पर केस दर्ज किया। जांच के बाद नंदी मंडपम् प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे पर केस दर्ज किया।