Hindustanmailnews

1.10 करोड़ से निखरेगा शास्त्री ब्रिज से पलासिया चौराहे तक का हिस्सा

इंदौर। शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान के साथ अब इंदौर नगर निगम शहर को सुंदर बनाने के भी प्रयास कर रहा है। जहां एक ओर वॉल पेंटिंग्स और स्कल्पचर बनाए जा रहे है। वहीं अब सात दशक से अधिक पुराने शास्त्री ब्रिज पर भी प्री कॉस्ड रोड डिवाइडर हटाकर रैलिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। अब इस पर शास्त्री ब्रिज से पलासिया चौराहे तक दो किमी की दूरी पर 1.10 करोड़ की लागत से 80 जीआई कट वाले सेंट्रल पोल लगाने की तैयारी कर रहा है। इस पर एलईडी से सेंट्रल लाइटिंग की जाएगी। अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग शास्त्री ब्रिज से पलासिया चौराहे तक एक जैसी लाइटिंग और पोल लगाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर होना बाकी है। टेंडर होते ही अगले 15 से 20 दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा।

नगर निगम शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोशनी के लिए एलईडी लाइट लगाने का काम तेज गति से कर रहा है। कई इलाकों में जहां स्ट्रीट लाइट नहीं थी वहां नए पोल लगाए जा रहे हैं, या जरूरत के हिसाब से सेंट्रल लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत वार्ड-13 के इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई नगर तक सेंट्रल लाइट लगाने की शुरूआत की गई है। यह इंडस्ट्रीयल एरिया है इसके चलते सेंट्रल लाइट की जरूतत ज्यादा है। सड़क पर प्रीकॉस्ट डिवाइडर के बीच सेंट्रल लाइट लागने का काम किया जा रहा है। जिसका ठेका भोपाल की कंपनी को मिला है। कंपनी ने पोल के लिए सड़क पर गड्ढे करने का काम शुरू कर दिया है।
पार्षद पराग कौशल ने बताया कि आधा किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क पर 10 लाख की लगात से 22 पोल लगाए जाएंगे। जिन पर एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इसका काम को भोपाल की कंपनी कर रही है। कुछ दिक्कतें है जिन्हें जल्द दूर कर काम तेज गति से किया जाएगा। अगल कुछ दिनों में इसे पूरा कर वार्डवासियों को नई सौगात दी जाएगी।

1953 में हुआ था निर्माण
शास्त्री ब्रिज का निर्माण 1953 में हुआ था। शहर में रहने वाले कई लोगों की पीढ़ियां इस ब्रिज का उपयोग कर रही है। शहर के ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण कुछ वर्षों पहले सरदार पटेल ब्रिज बनाया गया था, लेकिन फिर भी शास्त्री ब्रिज से ट्रैफिक लोड कम नहीं हुआ। फिलहाल शास्त्री ब्रिज मरम्मत मांग रहा है। ब्रिज के फुटपाथ कई हिस्सों में धंस रहे है। रैलिंग वाले हिस्से में कई जगह दरारें आ चुकी है।

आर्टिफिशियल ट्री और क्रॉप्स भी लगाए जाएंगे
एमआर-10 ब्रिज पर लगाए गए जीआई पोल्स की तरह ही यहां भी इन पोल्स पर सेंट्रल लाइटिंग की जाएगी, इसकी के साथ एमजी रोड को सुंदर बनाने के उद्देश्य से यहां पौधारोपण और आर्टिफिशियल ट्री के साथ-साथ क्रोप्स और स्कल्पचर भी लगाए जाएंगे। इन्हें निगम पहले ही ले चुका है। शास्त्री ब्रिज पर लोड कम करने से उद्देश्य से यहां रखे कांक्रीट के प्री कॉस्ट रोड डिवाइडर को हटाया है। इनकी जगह पर बीम डालने का काम पूरा हो गया है। अब रैलिंग और लाइटिंग का काम बचा है। निगम अधिकारी दावा है कि इसका काम तेजी से चल रहा है और अगले एक माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights