
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम की स्थिति अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है. महाराष्ट्र में महायुति ने बाजी मार ली है. एनडीए ने बंपर बहुमत हासिल किया है. एनडीए 288 में से 232 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं एमवीए 51 सीटों पर आगे चल रहा है. इधर झारखंड में हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. यहां INDIA गठबंधन 57 सीट तो एनडीए गठबंधन महज 23 सीटों पर आगे चल रहा है. इधर यूपी उपचुनाव में बीजेपी प्लस ने 9 में से 7 सीटें जीत ली है है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में बड़ी जीत दर्ज की है.
बीजेपी मुख्यालय में महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी शाम को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बंपर जीत को लेकर बधाई दी है. फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया है कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है. बीजेपी की ज्यादा सीटें होने को लेकर देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की खबरें भी शुरू हो चुकी हैं, जिस पर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमारे वरिष्ठ पीएम मोदी हैं, हम सब बैठेंगे, बात कर तय करेंगे. अभी पूरा रिजल्ट आने दें.
Assembly Elections 2024 Exit Poll: महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 81 सीटों (दो फेज) में वोटिंग पूरी हो चुकी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. महाराष्ट्र में अब तक के 8 एग्जिट पोल आए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP के गठबंधन वाले महायुति की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. सिर्फ एक एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में MVA को बहुमत मिलता दिखाया गया है. दूसरी ओर झारखंड के लिए 5 एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 4 में NDA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. झारखंड के लिए सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है.