Hindustanmailnews

कृषिमंत्री के संसदीय क्षेत्र में डीएपी के लिए हाहाकारघंटों में लाइन लगे रहने के बाद कहते हैं कल आना

विदिशा, एजेंसी
प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत की लगातार खबरें आ रही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र विदिशा भी इससे अछूता नहीं है। यहां किसानों को डीएपी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन ने टोकन व्यवस्था लागू की है। इसके बावजूद हालात नियंत्रण से बाहर नजर आ रहे हैं। कई जगह तो धक्का-मुक्की और मारपीट की भी घटनाएं सामने आई हैं।
जिले के खाद वितरण केन्द्रों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा होना शुरू हो जाती है। किसान खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। इसमें से कुछ को ही टोकन मिल पाता है, बाकी को निराश होकर घर लौटना पड़ता है। ग्यारसपुर और सिरोंज में बुधवार को टोकन वितरण के दौरान हालात् बहुत खराब हो गए। टोकन के लिए किसानों में धक्का-मुक्की और मारपीट भी हो गई। ग्यारसपुर में बड़ी मुश्किल से 200 टोकन मिल पाए, जबकि यहां 400 से अधिक किसान पहुंचे थे। किसानों का कहना है- 15 दिन से यहां आ रहे हैं, पर हर बार कहा जाता है अगले दिन आओ। रबी का सीजन सिर पर है, अब बोवनी लेट हो रही है। किसानों ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी गुहार लगाते हुए कहा- वे ही हमारी बात सुन लें। किसानों का कहना है कि उन्हें जितनी खाद की जरूरत है, उसका आधा भी नहीं मिल रही है। प्राइवेट दुकानों में डीएपी खाद मिल रही है, लेकिन कीमत 2 हजार रुपए प्रति बोरी है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights