Hindustanmailnews

कावड़िए चिलम और शराब पीकर उत्पात मचाते हैं : शौकत अली

मुरादाबाद, एजेंसी। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कावड़ यात्रा को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। शौकत अली ने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के व्यवहार को लेकर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में शामिल लोग चिलम फूंकते हैं, शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस उनके सामने सिर झुकाती है। शौकत अली यह बयान कुंदरकी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दे रहे थे। वह इस दौरान एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाफिज वारिस के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अली ने सवाल उठाया कि बीजेपी के खजाने से सड़कें नहीं बनी हैं और यह देश केवल एक समुदाय का नहीं है। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के साथ किए जा रहे कथित भेदभाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा का पलटवार- अली के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शौकत अली पर तीखा हमला बोला। कहा- अकटकट की विचारधारा जहरीली है। अली का बयान हिंदू समाज का अपमान है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सपा और कांग्रेस शौकत अली के इस बयान पर चुप क्यों हैं? हिंदुओं का अपमान करने पर विपक्ष एकजुट हो जाता है, लेकिन इसका जवाब कोई नहीं देता।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights