Hindustanmailnews

ट्रैफिक में नंबर १ बनने का सपना -सपना ही रह जाएगा…निगमकर्मी बोले- नेताओं के दबाव के चलते नहीं कर पाते सख्त कार्रवाई…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के सपना लगता है कि सपना ही रह जाएगा। एक और जहां चौराहों पर लेफ्ट टर्न की बदतर स्थिति के चलते जाम लगता है वहीं फुटपाथ पर अति क्रमण ने भी ट्रैफिक का दम निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन सबके बावजूद नगर निगम का रिमूवल अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणधारियों के हौंसले बढ़ने लगे है। शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदार सामान रखने लगे है वहीं ठेले गुमटी वालों ने भी अपने-अपने पक्के ठीये बना दिए। इन सबके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक और जहां जिला प्रशासन भी फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दे चुका है इसके बावजूद भी निगम की टीम कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं जहां पहले कभी कार्रवाई कर अति क्रमण को हटाया गया था वहां फिर से अवैध कब्जे शुरू हो गए है। कुछ जगहों पर तो लोगों ने सड़क तक को घेर लिया है। लोहार पट्टी, सपना संगीता क्षेत्र आदि कुछ ऐसे स्थान भी है जहां निगम की टीम द्वारा कार्रवाई तो की गई लेकिन इसे जारी नहीं रखा गया , जिससे अब फिर से यहां वाहन, पेटियां, टंकी और कोठियां सड़कों पर नजर आने लगी है। लेकिन जोनल अधिकारी और रिमूवल अधिकारी कार्रवाई करने से लगातार बच रहे हैं।
निगम सूत्रों का कहना है कि कई स्थानों पर राजनीतिक दबाव के कारण भी अति क्रमण बढ़ रहा है, कई बड़े नेता अपने क्षेत्र में रिमूवल की कार्रवाई करने से अधिकारियों को मना कर देते है। जिस कारण भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती। वैसे भी नगर निगम में नेता और अधिकारियों के बीच शीत युद्ध सामान्य है।

दिल्ली में हुए हादसे से सबक लेते हुए नगर निगम ने बेसमेंट का कमर्शियल इस्तेमाल पर सख्ती करते हुए पार्किंग सुनिश्चित करने की मुहिम शुरू की थी। इसके चलते कुछ बेसमेंट को सील किया था और कई बहुमंजिला इमारतों के मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन कुछ समय बाद ही यह मुहिम भी ठंडी पड़ती दिख रही है। इसके चलते एक बार फिर सड़कों पर वाहन खड़े होने लगे है, जिस कारण रोजना शहर भर में जाम की स्थिति बन रही है। चार पहिया वाहनों के सड़क पर खड़े होने से सबसे ज्यादा स्थित रेसकोर्स रोड की खराब होती है। जहां शाम के समय लंबा जाम लगने लगता है। वहीं मेदांता अस्पताल के सामने भी कुछ ऐसे हालात दिखना आम बात है। विजय नगर क्षेत्र में भी कई बड़े और नामी रेस्टोरेंट फुटपाथ और सर्विस रोड पर कब्जा कर बैठे है। जिस कारण पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights