Hindustanmailnews

गंदगी पर शिकंजा…एक माह में वसूला 39 लाख से ज्यादा जुर्माना

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। निगम का तैयारियों के तहत साफ-सफाई पर खास फोकस बना हुआ है। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीम ने स्वच्छता के नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक माह में करीब 40 लाख जुमार्ना वसूला है।
इंदौर को स्वच्छता के मामले में 8वीं बार नंबर-1 बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। साफ-सफाई के मामले में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में निगम की बड़ी टीम ने मोर्चा सम्हाल रखा है। निगम आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी और चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर के महीने में स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाकर उनसे 39 लाख रुपए का जुमार्ना वसूल किया है। खुले में शौच करने वाले नागरिकों पर 18 लाख रुपए का जुमार्ना लगाया गया है।

इंदौर। शहर की स्वच्छता का धूमिल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में फ्युचर ड्रीम मेकर्स द्वारा अनाधिकृत रूप से पेम्पलेट लगाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाईन किया गया। शहर में पेम्पलेट लगाने की वजह से शहर की सुंदरता धूमिल हो रही थी। जोनल अधिकारी शिवराज यादव के अनुसार फ्युचर ड्रीम मेकर्स के अजयसिंह से जुमार्ने की राशि वसूली गई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights