
हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
मध्य प्रदेश में शराब दुकानों के पास चलने वाले आहतो को काफी पहले बंद कर दिया गया था इसके बावजूद कई शराब दुकानों के पास अवैध तरीके से अहाते संचालित किया जा रहे थे। प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। अवैध अहाते और खुले में शराब पीने को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने अवैध आहतों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही खुले में शराब पीने वालों को पकड़ने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद कल रात राजमोहल्ला शरब दुकान सहित अन्य शराब दुकानों पर अवैध आहते बेखौफ संचालित किए जा रहे थे।