
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुर्सी के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया है।
बालासाहब के नाम के पहले हिंदू हृदय सम्राट की जगह जनाब बालासाहब लिखने लगे हैं। उन्होंने वोट जिहाद को लेकर कहा कि मुस्लिम मौलाना फतवा निकाल रहे हैं तो मैं भी फतवा निकालता हूं। हिंदू हमारे हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता दें। सत्ता आने के 48 घंटों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दूंगा।
कहा- मैंने होर्डिंग उर्दू में देखे हैं और उसमें बाला साहब के नाम के पहले हिंदू हृदय सम्राट की जगह जनाब बालासाहब ठाकरे लिखा है। हिंदू हृदय सम्राट के बजाय जनाब, आज बालासाहब रहते तो इनको फटके लगाते। शर्म नहीं आती आज उसी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बारे में एक मौलाना फतवा निकाल रहा है। ये लोग फतवा निकाल रहे हैं। यह फतवा निकाल रहे हैं कि सभी मुसलमानों को एक होना चाहिए और एक साथ एमवीए को वोट देने चाहिए। इस तरह का फतवा मस्जिदों से निकल रहा है।