
हिंदुस्तान की सियासत सतरंगी है। रोज नए रंग दिखाती है। इसी का उदाहरण है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदरसिंह सुक्खू के लिए रेडिसन होटल से लाए गए समोसे, जो चोरी हो गए। आखिर गए कहां? यह जांचने का जिम्मा सौंपा गया है सीआईडी को। एजेंसी ने भी जांच शुरू कर दी। अब बीजेपी सरकार पर कटाक्ष कर रही है। कहती है सरकार को प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं से ज्यादा समोसे की चिंता है।
मामला 21 अक्टूबर का है। सीआईडी दफ्तर में कार्यक्रम था। इसमें सीएम भी पहुंचे थे। यहां सीएम के लिए लाए गए केस और समोसे उनके स्टाफ ने आपस में बांट लिए। आयोजन के बाद खोजबीन हुई। सीआईडी ने जांच की। पता चला सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे। जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की। इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया। इस गलती के कारण इन बक्सों को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले कई हाथों इधर से उधर हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी।
अब मामले में बीजेपी आक्रामक है। विधायक व मीडिया विभाग प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा- हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है। हंसी की बात तो यह है सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है। ऐसा लगता है सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है, केवल मात्र खानपान की चिंता है।