गोपाष्टमी के पावन मौके पर बृजमोहन रामकली गो-संरक्षण केंद्र हलाली डैम भोपाल में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। महिलाओं ने परंपरा के अनुसार गो माता का शृंगार किया तथा पूजा अर्चना की। गोपाष्टमी पर्व पर महिलाओं ने व्रत रखकर ईश्वर से अमन चैन की कामना की। लोगों ने गौ माता को गुड़ चना और हरा चारा खिलाया। केंद्र के अध्यक्ष प्रहलाद दास मंगल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला में कार्यरत सभी ग्वालों और कर्मचारियों का तिलक कर उन्हें भी गर्म कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर दीपिका महेश्वरी, राधिका महेश्वरी, प्रदीप गोल्डन सहित अन्य गोभक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि यह गोशाला भोपाल संभाग की मॉडल गोशाला है। जिसमें लगभग 1500 वृद्ध, अपाहिज एवं बिना दूध देने वाली गायों की सेवा की जाती हैे।