आबकारी की लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर में ढाबों, होटल और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने का कारोबार चल रहा है। शनिवार-रविवार देर रात भी आबकारी टीम ने ढाबों, रेस्टोरेंट, होटलों और शराब दुकानों समेत 7 जगह कार्रवाई की। शराब पीने वालों को आबकारी टीम ने मौके पर ही ब्रीद एनालाइजर से टेस्ट कराने के बाद केस बनाए।
सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा ने बताया कि खजूरी बायपास से लेकर बैरागढ़, लालघाटी और न्यू मार्केट तक कई इलाकों में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचनाएं आ रही थीं। इसके साथ कुछ शराब दुकानों के तय समय रात 11:30 बजे के बाद भी शराब बेचने की शिकायतें थीं। कंट्रोल प्रभारी सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में टीम बनाकर इन इलाकों में भेजी गईं।
सबसे पहले खजूरी बायपास में शिवहरे ढाबा, लालघाटी में मोक्ष व थायम रेस्टोरेंट के साथ ही न्यू मार्केट में श्री पैलेस और जौहरी होटल में नव आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा गया। उन्होंने वहां शराब की डिमांड की। यहां शराब को कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में भरकर और अन्य जगहों पर छिपाकर रखा गया। कपल के रूप में गए नव आरक्षकों ने इसके वीडियो बनाए। उसी आधार पर देर रात कार्रवाई की गई।
देर रात तक करते
थे सप्लाई
शराब दुकान संचालकों को रात साढ़े 11 बजे तक ही शराब बेचने की अनुमति है। इसे बाद भी कुछ दुकानों से देर रात भी शराब बेची जा रही है। सूचना पर आबकारी की टीम ने अन्नानगर एवं पिपलानी स्थित शराब दुकानों पर कार्रवाई की। दुकान संचालकों ने शटर में एक छोटा साथ होल बना रखा था। समय पर शटर डाउन कर बाद में इसमें से शराब की बोतल ग्राहकों को देते थे।
ब्रीद एनालाइजर से
टेस्ट कराए
सार्वजनिक स्थानों से लेकर बिना अनुमति के ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल समेत अन्य प्रतिबंधित जगहों पर शराब पीना कानून अपराध है। ऐसे में आबकारी अवैध रूप से शराब परोसे जाने से लेकर वहां शराब पीने वालों के खिलाफ भी प्रकरण बनाती है। कार्रवाई के दौरान कई युवक इसका विरोध करने लगे। उनका तर्क था कि वे तो सिर्फ यहां खाना खाने आए थे, उन्होंने शराब नहीं पी है। नशे में कुछ लोग आबकारी टीम से उलझते नजर आए। आबकारी टीम ने ब्रीद एनालाइजर की मदद ली।