हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
क्रेडाई इंदौर द्वारा इंदौर में पहली बार क्रेडाई के सभी सदस्यों को शामिल करते हुए कॉन्क्लेव का आयोजन 4 अगस्त को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत गोल्डन ब्रिक अवार्ड्स भी प्रदान किये जायेंगे। क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन गोपाल गोयल ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का लक्ष्य सभी क्रेडाई (कंफेडरेशन आॅफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया) सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है, जिसके माध्यम से हम सब एक होकर आगे बढ़ने के बारे में विचार कर सके। क्रेडाई इंदौर के प्रेसिडेंट निर्मल अग्रवाल ने बताया कि यह कॉन्क्लेव कई मायनों में क्रेडाई इंदौर के लिए एक विशेष आयोजन है। पहली बार हम इस प्रकार का इवेंट होस्ट कर रहे हैं, जिसमें क्रेडाई इंदौर टीम के वूमन विंग और यूथ विंग का भी लॉन्च किया जायेगा, साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल जैसे अन्य शहरों के क्रेडाई चैप्टर्स का भी लॉन्च होगा। क्रेडाई इंदौर पर इस कॉन्क्लेव का सम्पूर्ण दायित्व है जिसके लिए हमारी पूरी टीम उत्साह के साथ तैयार है। टीम के सभी सदस्य कॉन्क्लेव को सफल बनाने के लिए पूरे डेडिकेशन के साथ कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं, हमारा शत-प्रतिशत प्रयास है कि हम इस आयोजन को सुनियोजित तरीके से संपन्न कर पाए एवं आयोजन में पधारे सभी सदस्यों को एक बेहतर अनुभव दे सके।
कॉन्क्लेव में होंगे चार सेशन – क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्क्लेव के अंतर्गत 4 सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमें क्रमश: की-नोट स्पीकर्स सेशन के अंतर्गत मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), अनुज पूरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं करन सिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल) के सम्भाषण के बाद आइडियाज एक्सचेंज आईटी इंडस्ट्री फोकस एंड कमर्शियल डेवलपमेंट, हाउसिंग एंड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पॉलिसी एंड इज आॅफ बिजनेस फॉर द राइजिंग सिटी के सेशन आयोजित होंगे, जिसके बाद देर शाम गोल्डन ब्रिक अवार्ड्स का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐरेन ग्रुप, अपोलो क्रिएशन, बीसीएम ग्रुप, एम. झावेरी ग्रुप, एनआरके, ओमेक्स ग्रुप, ओएस्टर, साहिल ग्रैंड, सिंगापुर सार्थक ग्रुप, स्काई अर्थ एवं एसएस इंफीनिटस क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव के आधिकारिक पार्टनर्स हैं।